Hindi News

indianarrative

अमिताभ बच्चन की मदद से दिल्ली के इस Covid Center में मरीजों को मिलेगी Oxygen, बिग बी ने किया 2 करोड़ का डोनेशन

photo courtsey Google

दिल्ली में कोरोना के चलते बुरा हाल है। अस्पताल फुल है। आलम ये है कि कोरोना के मरीजों को भी भर्ती नहीं किया जा रहा है। बेड और ऑक्सीजन की कमी मरीजों के ठीक होने के रास्ते में रुकावट बन रही है। दिल्ली के इस बुरे समय में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन मदद करने आगे आए और दिल्ली के गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर को डोनेशन के तौर पर 2 करोड़ रुपये दिए। डोनेट की गई इस धनराशि का इस्तेमाल विदेशों से ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने में किया जाएगा।

दरअसल, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरुद्वारा रकाबगंज के भाई लख्खीशाह बंजारा ने हाल में 300 बेड्स का गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर तैयार किया है। इस सेंटर को शुरू करने में उनकी मदद अमिताभ बच्चन ने की है। इस बात की जानकारी दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट के जरिए दी। मनजिंदर ने ट्वीट में लिखा- 'सिख लीजेंडरी है… सिखों की सेवा को सलाम… ये अमिताभ बच्चन के शब्द है।'

दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा- 'अमिताभ बच्चन जी ने श्री गुरु तेग बहादुर कोविड सेंटर फैसिलिटी को 2 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया है। एक तरफ जहां दिल्ली ऑक्सीजन के लिए तड़प रही है वहीं अमिताभ जी तकरीबन रोज मुझे फोन करके फैसिलिटी में चल रही प्रोग्रेस के बारे में पूछते है।' इस सेंटर पर दिल्ली सरकार ने डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की है। इसके साथ ही इसे लोकनायक अस्पताल से जोड़ा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर मरीज को आईसीयू का इलाज भी मिल सके।