बॉलीवुड सितारों के देख लुक्स के साथ-साथ फैंस उनका नाम भी कॉपी करने लगे है। फैंस को पसंद होता है कि कोई उनके फेवरेट सेलेब्स के नाम से उनको पुकारे, लेकिन क्या आपको पता है आपके पसंदीदा स्टार्स के असली नाम क्या है ?, दरअसल, कुछ सितारें बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए नाम ही बदल देते है और जिस नाम से इंडस्ट्री में कदम रखते है, उससे जाने-जाते है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप उनके असली नामों से नहीं बल्कि बदले हुए नामों से जानते हो।
अमिताभ बच्चन- अमिताभ बच्चन का असली नाम 'इन्किलाब श्रीवास्तव' है। इनका स्क्रीन नाम अमिताभ बच्चन है वैसे अमिताभ को बिग-बी और अमित जी के नाम से भी जाना जाता है।
सलमान खान– बॉलीवुड के 'दबंग' यानी सलमान खान का रियल नाम 'अब्दुल रशीद खान' है। भाईजान ने अपना स्क्रीन नाम सलमान खान रखा है।
अक्षय कुमार- बॉलीवुड के खिलाड़ी का असली नाम 'राजीव हरी ओम भाटिया' है। इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर 'अक्षय कुमार' रख लिया।
अजय देवगन- बॉलीवुड के सिंघम का असली नाम 'विशाल वीरू देवगन' है। अजय देवगन बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में गिने जाते है।
प्रीति जिंटा– बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा का असली नाम 'प्रीतम ज़िंटा सिंह'। बॉलीवुड मे आने के बाद, इन्होने अपना नाम बदल कर 'प्रीति ज़िंटा' कर लिया।
सैफ अली खान- बॉलीवुड के नवाब यानि के 'सैफ अली खान' का असली नाम 'साजिद अली खान' है। जब सैफ बॉलीवुड में आए तो उन्होंने अपना स्क्रीन नाम 'सैफ अली खान' रखा।
जॉन अब्राहम– अपनी फिटनेस के लिए मशहूर 'जॉन अब्राहम' का असली नाम 'फरहान अब्राहम' है। जॉन ने बॉलीवुड में आने के बाद अपना नाम 'जॉन अब्राहम' रख लिया।