Hindi News

indianarrative

जानिए, कब ऑन एयर होगा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का नया सीजन ? अमिताभ बच्चन शूटिंग के लिए बिल्कुल तैयार

photo courtesy Google

पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 13वां सीजन जल्द ही शुरु होने वाला है। एक बार फिर शो को बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन होस्ट करते नजर आएंगे। सूत्रों की माने तो इस सीजन का पहला एपिसोड अगस्त में टेलीकास्ट होगा। सूत्रों के मुताबिक, शो का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस खत्म हो चुका है। शो के उम्मीदवार जिन्होंने रजिस्ट्रेशन के सही उत्तर दिए, उन्हें अब कुछ रिजर्वेशन क्राइटेरिया के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और शूट के लिए बुलाया जाएगा। 

वहीं टीम मेंबर्स एंट्रीज के इंटरव्यूज, लुक टेस्ट जैसे चीजों की तैयारी कर रहे है। साथ ही शो के कैंपेनिंग की तैयारी भी चल रही है। पिछले सीजन की तरह, इस सीजन में भी अमिताभ बच्चन अपने घर पर ही कैंपेन की शूटिंग करेंगे जिसे नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे है। शुरूआती प्लान के मुताबिक, मेकर्स इसे अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में लांच करना चाहते है। 'केबीसी 13' के फॉर्मेट की बात करें तो पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन में ऑडियंस को कुछ ज्यादा बदलाव नजर नहीं आएगा।

 

 

कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर, शो में ऑडियंस नहीं होंगे। इस सीजन में भी 'ऑडियंस पोल' के बजाय 'वीडियो ए फ्रेंड' लाइफलाइन का इस्तेमाल किया जाएगा। 15 सवालों के सही जवाब देने के बाद, कंटेस्टेंट्स 7 करोड़ की राशि जीत सकते हैं। 'केबीसी' 20 साल पहले 2000 में लॉन्च हुआ था। इस शो ने दर्शकों से तुरंत कनेक्शन बना लिया था। तीसरे सीजन के अलावा सभी सीजन अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किए हैं। इस शो की टीआपी हमेशा टॉप में रही है।