टोक्यो ओलंपिक 2020 में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। वेटलिफ्टिंग में ये भारत का सबसे बड़ा पदक है। मीरबाई से पहले वेटलिफ्टिंग में कर्णम मल्लेश्वरी ने ब्रॉन्ज़ जीता था। मीराबाई चानू के मेडल से ही ओलंपिक में भारत का खाता भी खुला। मेडल जीतने के बाद पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है। करीना कपूर खान से लेकर अक्षय कुमार तक, बीटाउन के सितारों ने सोशल मीडिया पर चानू की जीत का जश्न मनाया। इस कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी खास अंदाज में मीराबाई चानू को जीत की बधाई दी।
यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: मीराबाई चानू की चांदी पर झूमा देश, 2016 का बदला 2021 में हुआ पूरा
तापसी पन्नू ने मीराबाई चानू की जीत की खुशी में उनके लिए पिज्जा खरीदने की बात कही। दरअसल तापसी पन्नू को उनकी सादगी बेहद पसंद आई। आपको बता दें कि एक टीवी इंटरव्यू में चानू ने सिल्वर मेडल जीतने के बाद पिज्जा खाने की ख्वाहिश जताई थी। उन्होंने कहा था कि अब पिज्जा खाने से खुद को रोक नहीं सकती। इस वीडियो को तापसी पन्नू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और लिखा- 'इतना प्यारा! काश मैं उनके लिए खरीद सकती! ये मेरे लिए सम्मान की बात होगी।'
वहीं अनुष्का शर्मा को ओलंपियन मीराबाई चानू के ओलंपिक स्पेशल ईयररिंग काफी पसंद आए। मीराबाई चानू ने ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग कपके हुए झुमके पहने हुए थे, ये झुमके अनुष्का शर्मा को काफी पसंद आए।उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मीराबाई चानू के ईयररिंग और इसके पीछे की कहानी को लेकर अपना प्यार जाहिर किया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर उन्हें 'ब्यूटी' कहा और इसके साथ ही उनके ओलंपिक स्पेशल झुमके का भी जिक्र किया और कहा- यह खूबसूरत है।
यह भी पढ़ें- Tokyo से सिल्वर के बाद अब हंगरी से आया Gold, प्रिया मलिक ने रचा इतिहास
आपको बता दें कि मीराबाई के ये ओलंपिक स्पेशल झुमके उन्हें उनकी मां ने गिफ्ट किए थे। मीराबाई की मां ने उन्हें ये झुमके पांच साल पहले अपने गहने बेच कर गिफ्ट किए थे। उनकी मां को उम्मीद थी की ये झुमके उनकी बेटी के लिए सौभाग्य लेकर आएंगे। हालांकि, रियो 2016 के खेल में ऐसा नहीं हो सका, लेकिन उनका ये सपना 2021 में पूरा हो गया।