Hindi News

indianarrative

Live थे विराट कोहली, अचानक आ गई Anushka Sharma और पूछा- ‘तुमने मेरा हेडफोन कहां रखा है’

photo courtesy Google

विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। इस कड़ी में विराट ने फैन्स के लिए एक लाइव सेशन रखा। इस दौरान फैन्स ने विराट से कई लोगों ने अलग-अलग तरह के सवाल पूछे, जिनमें से कुछ चुनिंदा सवालों के जवाब क्रिकेटर ने दिए। हालांकि इस लाइव सवाल-जवाब सेशन में विराट की वाइफ अनुष्का शर्मा ने भी एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जो कि इस समय चर्चा में है। .इसी बीच अनुष्का ने भी मस्ती करते हुए एक सवाल विराट से पूछ लिया।

अनुष्का ने विराट से पूछा कि उन्होंने उनके हेडफोन्स कहां रखे हैं? जिस पर विराट ने रिप्लाई किया- 'हमेशा बेड के साइड वाले टेबल पर..लव'… इस तरह से विराट कोहली का इंस्टाग्राम पर ये सेशन बड़ा ही मजेदार रहा। आपको बता दें कि इस सेशन में कोहली को अपना डाइट प्लान शेयर करना महंगा पड़ गया। जिसके बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब सेशन में कोहली से किसी फैन ने उनकी डाइट पूछी। तो कोहली ने इसका खुशी-खुशी इसका जवाब दिया और लिखा- 'बहुत सारी सब्जियां, कुछ अंडे, 2 कप कॉफी, क्विंनोआ और बहुत सारा पालक। मुझे डोसा भी पसंद है। लेकिन सब नियंत्रित मात्रा में।', जवाब में 'अंडा' भी लिखे होने से सोशल मीडिया पर विवाद सा छिड़ गया।

ये विवाद इसलिए हुआ, क्योंकि साल 2019 में विराट कोहली ने कहा था कि वो पूरी तरह से शाकाहारी हो गए है। साल 2018 से ही उन्होंने मीट, दूध और अंडा को पूरी तरह से छोड़ दिया है। लेकिन इस सेशन में विराट कोहली ने अपने डाइट चार्ट में अंडे का ज़िक्र किया, तो लोगों के रिएक्शन आने लगे। लोगों का कहना है कि अगर वो शाकाहारी है, तो अंडा कैसे खा सकते है। सोशल मीडिया पर विराट कोहली लोगों के निशाने पर आ गए। विवाद बढ़ता देख विराट कोहली ने इसको लेकर एक सफाई भरा पोस्ट शेयर किया।

विराट कोहली ने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा- 'मैंने कभी यह दावा नहीं किया कि मैं वीगन हूं। हमेशा कहा है कि मैं वेजिटेरियन हूं… लंबी सांस लीजिए और अपनी सब्जियां खाइये (अगर आप खाना चाहते हैं तो।)' आपको बता दें कि कोहली, भारतीय टेस्ट टीम के साथ दो महीने के लंबे दौरे के लिए इंग्लैंड में है। यहां कुल छह टेस्ट मैच खेले जाएंगे। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच खेलेगी। भारत 18 जून से साउथेम्प्टन के एजेस बाउल में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भिड़ेगा। डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होगी, जो 4 अगस्त से 14 सितंबर के बीच शेड्यूल्ड है।