Hindi News

indianarrative

Anushka Sharma पति विराट कोहली से ले रही क्रिकेट की ट्रेनिंग, झूलन गोस्वामी बन मैच में विरोधी टीम को चटाएंगी धूल

photo courtesy Google

हाल ही में भारत-इंग्लैंड के मैच खेला गया। जिसमें इंग्लैंड की पूरी टीम आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर 219 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में भारत महिला क्रिकेट टीम ने कप्तान मिताली राज (75) के रन की उम्दा पारी की बदौलत मैच जीत लिया। वहीं झूलन गोस्वामी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। झूलन गोस्वामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 या ज्यादा ओवर करने वाली दुनिया की पहली महिला गेंदबाज बन गईं है। झूलन की अपनी शानदार बॉलिंग को देख दुनियाभर के लोग उनके दिवाने हो गए।

इस बीच खबर सामने आ रही है कि झूलन गोस्वामी की बोयोपिक की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। खबरों के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा उनकी बायोपिक में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। एक रिपोर्ट की मानें तो, झूलन की बायोपिक की शूटिंग इस साल दिसंबर में शुरू होने की उम्मीद है। जनवरी 2020 में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को टीम इंडिया की जर्सी में ईडन गार्डन्स के मैदान पर झूलन के साथ देखा गया था। अनुष्का आखिरी बार 2018 में फिल्म जीरों में नजर आई थीं। 

झूलन गोस्वामी ने 6 जनवरी 2002 को इंग्लैंड के विरुद्ध अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। वो वनडे में 236 विकेट चटकाने वाली दुनिया की पहली महिला गेंदबाज है। झूलन ने 14 जनवरी 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। वो अब तक भारत के लिए 11 टेस्ट खेल चुकी हैं। इस दौरान वह टेस्ट में 41 विकेट झटकने में सफल रहीं। झूलन ने 5 अगस्त 2006 को अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत भी इंग्लैंड के खिलाफ की। टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम 56 विकेट दर्ज हैं।

झूलन ने बॉल गर्ल के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी। झूलन पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के चकदहा इलाके से आती है। मिताली राज और झूलन गोस्वामी भारत के लिए सबसे अधिक समय तक टेस्ट मैच खेलने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर हैं। हाल ही में उन्होंने ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान बनाया। भारत में उनसे ज्यादा लंबा टेस्ट करियर सिर्फ सचिन तेंदुलकर का है।