हाल ही में भारत-इंग्लैंड के मैच खेला गया। जिसमें इंग्लैंड की पूरी टीम आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर 219 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में भारत महिला क्रिकेट टीम ने कप्तान मिताली राज (75) के रन की उम्दा पारी की बदौलत मैच जीत लिया। वहीं झूलन गोस्वामी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। झूलन गोस्वामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 या ज्यादा ओवर करने वाली दुनिया की पहली महिला गेंदबाज बन गईं है। झूलन की अपनी शानदार बॉलिंग को देख दुनियाभर के लोग उनके दिवाने हो गए।
Jhulan Goswami is the first ever woman to bowl 2000+ overs in international cricket. 💪🇮🇳
Source : @kaustats#ENGvIND #ENGWvINDW
— Female Cricket (@imfemalecricket) July 3, 2021
इस बीच खबर सामने आ रही है कि झूलन गोस्वामी की बोयोपिक की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। खबरों के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा उनकी बायोपिक में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। एक रिपोर्ट की मानें तो, झूलन की बायोपिक की शूटिंग इस साल दिसंबर में शुरू होने की उम्मीद है। जनवरी 2020 में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को टीम इंडिया की जर्सी में ईडन गार्डन्स के मैदान पर झूलन के साथ देखा गया था। अनुष्का आखिरी बार 2018 में फिल्म जीरों में नजर आई थीं।
According to the Source #JhulanGoswami biopic is not Shelved. The Film is expected to go on floors in or after 2021-end.
“It is not shelved for sure. The film is under development and in the scripting stage." pic.twitter.com/Kqf3ncfYzQ— Anushka Sharma Club. ™ (@ClubAnushka) July 2, 2021
झूलन गोस्वामी ने 6 जनवरी 2002 को इंग्लैंड के विरुद्ध अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। वो वनडे में 236 विकेट चटकाने वाली दुनिया की पहली महिला गेंदबाज है। झूलन ने 14 जनवरी 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। वो अब तक भारत के लिए 11 टेस्ट खेल चुकी हैं। इस दौरान वह टेस्ट में 41 विकेट झटकने में सफल रहीं। झूलन ने 5 अगस्त 2006 को अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत भी इंग्लैंड के खिलाफ की। टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम 56 विकेट दर्ज हैं।
A short video on #JhulanGoswami and one-odd detail of her action that stands out! @JhulanG10 #ENGvIND pic.twitter.com/5EkCIVZc2B
— Mayank (@freehit_mj) July 3, 2021
झूलन ने बॉल गर्ल के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी। झूलन पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के चकदहा इलाके से आती है। मिताली राज और झूलन गोस्वामी भारत के लिए सबसे अधिक समय तक टेस्ट मैच खेलने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर हैं। हाल ही में उन्होंने ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान बनाया। भारत में उनसे ज्यादा लंबा टेस्ट करियर सिर्फ सचिन तेंदुलकर का है।