Hindi News

indianarrative

Arjun Kapoor की एक्ट्रेस के साथ प्रो़ड्यूसर ने की अश्लील हरकतें, फिर क्या हुआ देखें रिपोर्ट

photo courtesy Google

अर्जुन कपूर की एक्ट्रेस अलंकृता सहाय से एक प्रोड्यूसर ने छेड़खानी की, जिसके चलते एक्ट्रेस को फिल्म छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। आपको बता दें कि अलंकृता सहाय ने अर्जुन कपूर और परिणिति चोपड़ा की फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' में काम किया था। साल 2014 में अलंकृता ने मिस इंडिया अर्थ (Miss India Earth) का खिताब जीता था। वो टॉप मॉडल रह चुकी है और अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। हाल ही में उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, अलंकृता सहाय को अपने करियर में खराब अनुभव का सामना करना पड़ा है।

बताया जा रहा है कि एक प्रोड्यूसर ने उनके साथ बदतमीजी की। जिसके बाद उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला लिया। अलंकृता पंजाबी फिल्म 'फुफ्फड़ जी' में काम कर रही थीं जहां उन्हें इस तरह के अनुभवों से गुजरना पड़ा। वो फिल्म का हिस्सा होना चाहती थीं लेकिन इस तरह के हालात को देखते हुए उन्होंने फिल्म से किनारा करने का फैसला लिया। एक इंटरव्यू में अलंकृता ने कहा कि बाकी टीम बहुत अच्छी थी लेकिन निर्माताओं में से एक का रवैया बहुत ही खराब था। इस तरह मैं पंजाब में अपनी पहली फिल्म नहीं सकी।

अलंकृता सहाय ने कहा कि मैंने अभी तक बहुत से निर्माताओं और लोगों के साथ काम किया है और वे सभी बहुत कमाल के रहे। इससे पहले मुझे इस तरह के अनुभवों से नहीं गुजरना पड़ा। यह सब तब शुरू हुआ जब उनके बीच प्रोफेशनल मतभेद बनने लगे और फिर एक वक्त ऐसा आया जब वह निर्माता के साथ नहीं काम कर पा रही थीं क्योंकि उसने अपनी सीमा पार की थी। जुबानी तौर पर भी किसी को अपनी सीमा पार नहीं करनी चाहिए। अगर आप मेरे बारे में भद्दे और गलत कमेंट करते हैं तो मैं इसे क्यों बर्दाश्त करूंगी?

उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते मेरा स्वाभिमान मेरे लिए सबकुछ है और मैं इसकी रक्षा करूंगी चाहे कुछ भी हो जाए। वह व्यक्ति असभ्य और नैतिक रूप से कठोर है। कोई भी अपने पैसों और ताकत का दुरुपयोग नहीं कर सकता। मेरे साथ सीमाएं नहीं लांघ सकता। उसने मेरी जिंदगी को खराब कर दिया है। यह उत्पीड़न था और मुझे कठोर कदम उठाना पड़ा। क्या अलंकृता ने इस मामले की शिकायत की है तो उन्होंने बताया कि शुक्र है कि चीजें उस स्तर तक नहीं गईं क्योंकि इसमें शारीरिक रूप से वह शामिल नहीं थीं।

वो कहती हैं कि उसने मुझे अजीब मैसेज भेजे थे और फोन पर बुरा व्यवहार हुआ। मैं नहीं चाहती थी कि यह मी टू के मामले तक पहुंचे। यह वह मामला नहीं है। यह दुर्व्यवहार का मामला है। इसके साथ उन्होंने उम्मीद जताई कि फिल्म छोड़ने के बाद निर्माता को सबक मिलेगा। आपको बता दें कि अलंकृता ने नेटफ्लिक्स की फिल्म 'लव पर स्कवॉयर फुट' से डेब्यू किया था। फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में थे।