बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' का सबसे खूबसूरत गाना 'तेरी मिट्टी' लोगों के फेवरेट सॉन्ग्स में से एक है। इस गाने को मशहूर सिंगर बी प्राक ने गाया जबकि गाना मनोज मुंतसिर ने लिखा। दिल को छू लेने वाला ये गाना अब सरहदें पार भी काफी पसंद किया जा रहा है। बलूचिस्तान के लोगों के जुबां पर इसी गाने के बोल है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मशहूर बलोच सिंगर वहाब अली बुगाटी अपनी आवाज में 'तेरी मिट्टी' गाना गा रहे है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है।
मनोज मुंतसिर का लिखा केसरी फ़िल्म का गीत ‘तेरी मिट्टी’ को बलोच सिंगर वहाब अली बुगाटी ने बड़ी ख़ूबसूरती से आत्मसात किया है.
सुनिये, दिल ख़ुश हो जायेगा.❤️ pic.twitter.com/Q4MrkoZ2YF
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) July 11, 2021
बलूचिस्तान के सिंगर वहाब अली बुगाटी ने इस गाने को बड़े ही गजब अंदाज में गाया। जो भी ये वीडियो देख रहा है, खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पा रहा। वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि वहाब अली इस गाने को काफी खूबसूरत तरीके से गा रहे है। वहीं उनके तीन साथी अपने म्यूजिक से इस गाने में पूरी जान फूंक रहे है। गाने के संगीत के तौर पर वाध्ययंत्र का इस्तेमाल किया गया है। ढ़ाई मिनट के इस गाने में वहान की टीम ने पूरा रंग जमा दिया है।
हर वो शख्स जो अपने वतन से इश्क करता है वह इस गाने में अपने मेहबूब को पाता है।
बात चाहे इस पार की हो चाहे उस पार बलूचिस्तान की।#TeriMitti@manojmuntashir https://t.co/AUrm3XkUQs— Veteran Manan Bhatt (@mananbhattnavy) July 10, 2021
हर कोई इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले भी बलोच गायक वहाब अली बुगाटी अपने गायिकी की अनोखे अंदाज के चलते काफी चर्चाओं में रहते है। उनका ये गाना पाकिस्तान के जुल्मों के खिलाफ बलोच आंदोलन का प्रतीक माना जा रहा है। आपको काफी समय से बलूचिस्तान के लोग आजादी की मांग करते आ रहे है, मगर सेना की ताकत से पाकिस्तान उनकी आवाजों को दबाता आ रहा है।