Hindi News

indianarrative

अमिताभ बच्चन का हुआ मोतियाबिंद ऑपरेशन, बिग बी ने फैंस को दुआओं के लिए थैंक्स कहा

अभिनेता अमिताभ बच्चन। फाइल फोटो

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया, जहां कल अभिनेता की ट्वीट के बाद उनके फैंस चिंता में थे। दरअसल बिग बी ने कल ट्वीट के माध्यम से कहा था कि वह सर्जरी करवाने जा रहे हैं, हालांकि उन्होंने सर्जरी को लेकर खुलकर नहीं बताया। लेकिन अपुष्ट सूत्रों ने कहा है कि उन्होंने मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई है।

अभिनेता के कार्यालय को विवरणों की आधिकारिक पुष्टि करना अभी बाकी है। प्रसंशकों की चिंता और उनकी दुआओं के लिए अभिनेता ने ट्वीट पर हाथ जोड़ने वाली इमोजी पोस्ट की। पिछले साल बिग बी कोरोनावायरस की चपेट में आए थे, जहां वह बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या के साथ अस्पताल में भर्ती हुए थे।

बिग बी की बैक टू बैक पांच फिल्में आ रही हैं। उनकी अगली रिलीज रूमी जाफरी का मनोवैज्ञानिक सस्पेंस ड्रामा 'चेहरे' है, जिसमें सह-कलाकार इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती हैं। अभिनेता वर्तमान में अजय देवगन द्वारा निर्देशित थ्रिलर'मेडे' की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी हैं।