Hindi News

indianarrative

तोड़ दिया जाएगा या बच जाएगा अमिताभ बच्चन का बंगला ‘प्रतीक्षा’ बीएमसी ने क्यों जारी किए आदेश, देखें रिपोर्ट

तोड़ा जाएगा अमिताभ बच्चन का बंगला प्रतीक्षा

बॉलीवुड के महानायक का घर प्रतीक्षा तोड़ा जाएगा। बीएमसी ने इसके लिए अमिताभ बच्चन को नोटिस दे दिया है। मुंबई महानगरपालिका बहुत जल्द अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले ‘प्रतीक्षा’ की एक तरफ की दीवार तोड़ने की तैयारी कर रही है। साल 2017 में ही अमिताभ बच्चन को बीएमसी ने नोटिस भेज दिया था, लेकिन बिग बी ने अब तक इस नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है।

नोटिस में बीएमसी ने जिक्र किया था कि उनके प्रतीक्षा बंगले का एक हिस्सा संत ज्ञानेश्वर मार्ग सड़क के चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित किया जाएगा। ऐसे में अब बीएमसी ने मुंबई उपनगरीय कलेक्ट्रेट के सर्वे अधिकारीयों को ‘प्रतीक्षा’ बंगले के तोड़े जाने वाले हिस्से को चिन्हित करने के निर्देश दे दिए हैं। इस दिवार को बगल की रोड को चौड़ी करने के लिए तोड़ा जा रहा है। बंगले से सट कर ये रास्ता एस्कॉन मंदिर की ओर जाता है। जुहू में बच्चन परिवार का ये पहला बंगला था। जहां इसके अलावा अमिताभ बच्चन के पास जुहू में ही दो और बंगले हैं, जिनके नाम जनक और जलसा है।

BMC एक्टर के बंगले की दीवार तोड़कर 60 फूट चौड़ी करना चाहती है, क्योंकि इस वक्त इस रोड की चौड़ाई मात्र 45 फूट है। अमिताभ बच्चन के घर के सामने रोज जाम लगता है, जिस वजह से ये फैसला लिया गया है। अपक बता दें, बीएमसी से नोटिस मिलने के बाद एक्टर ने कोर्ट का रुख किया था। कोर्ट ने इस मामले पर अपना फैसला सुनाते हुए इस काम पर रोक लगा दी थी। लेकिन पिछले वर्ष कोर्ट ने काम फिर से शुरू करने की बात कही। जिसके बाद अब किसी भी वक्त बीएमसी अमिताभ बच्चन की घर की दीवार को तोड़ सकती है।