Hindi News

indianarrative

अक्षय के बाद Corona से जंग में मदद के लिए आगे आए आयुष्मान खुराना!

Ayushmann Khurrana Contribute For Covid-19 Situaction in CM's Relief Fund

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद देश में गंभीर स्थिति पैदा हो गई है। इस बीच अपने-अपने क्षेत्रों के लोग मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं। अब आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहायता दी है। आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है।

आयुष्मान ने एक संयुक्त बयान में कहा कि, 'पिछले एक साल से हम इस आपदा का सामना कर रहे हैं। इस महामारी ने हमारे दिलों को तोड़ा है, दर्द और पीड़ा सहने पर मजबूर किया है, हमें दिखाया है कि किस प्रकार एक दूसरे के साथ एकजुटता से इस मानवीय संकट का सामना किया जा सकता है। आज एक बार फिर यह महामारी हमें धैर्य, प्रतिरोधक्षमता और एक दूसरे के लिए समर्थन प्रकट करने के लिए कह रही है।'

इसके आगे उन्होंने कहा कि, संपूर्ण भारत में लोग एक दूसरे के लिए जितना संभव हो सके सहायता करने के लिए आगे आए हैं और ताहिरा और मैं एक प्रत्येक व्यक्ति को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमें और भी ज्यादा सहायता करने के लिए प्रेरित किया है। हमने लगातार जितना संभव हो सके लोगों की सहायता करने की दिशा में कोशिश की है और जरूरत की इस घड़ी में अब महाराष्ट्र मुख्यमंत्री के राहत कोष में अपना योगदान दिया है।

आयुष्मान और ताहिरा ने ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता करने का अनुरध किया है। उन्होंने कहा कि, यही वो समय है जब हमें एक समुदाय के तौर पर आगे आना चाहिए और एक दूसरे की देखभाल करनी चाहिए। लोगों को जितनी संभव हो सके सहायता की जरूरत है और हम अभी अपनी ओर से जो उचित लगे वह सहायता कर अपना योगदान दे सकते हैं।