बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) इस वक्त विवादों में घिरे हुए हैं। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती (BSP Supremo Mayawati) के ऊपर किए गए भद्दे मजाक की वजह से रणदीप की मुश्किलें बढ़ने लगी है। लोगों ने उनके जोक को सेक्सिएस्ट और जातिवादी बताया है। इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी की भी मांग उठ रही है। यहां तक कि हिसार के एक वकील मलकीत सिंह ने हिसार एसपी से मामले की शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने रणदीप के खिलाफ SC/ST एक्ट में केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।
विवाद बढ़ते ही हटाए गए UN के एम्बेसडर पद से
दरअसल, मायावती पर किए गए एक भद्दे मजाक की उनकी वीडियो वायरल हो रहा है, इस वायरल वीडियो के सामने आते ही विवाद बढ़ता देख अभिनेता को यूनाइटेड नेशन ने जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण सम्मेलन (CMS) के एम्बेसडर के पद से हटा दिया है। CMS सचिवालय ने कहा कि वीडियो में की गई टिप्पणियों को आपत्तिजनक पाया गया है।
इसके साथ ही इसमें यह भी कहा गया है कि जब हुड्डा को फरवरी 2020 में प्रवासी प्रजातियों के लिए CMS एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया था, उस समय संगठन इस वीडियो से अनजान था। अब जानकारी होने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है।
यह है पूरा मामला…
सोशल मीडिया पर रणदीप हुड्डा का एक 2012 का वीडियो अचानक वायरल होने लगा, जिसमें वे एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर मौजूद हैं और ऑडियंस को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान रणदीप ऑडियंस की ओर देखते हैं और कहते हैं कि वे उन्हें एक बहुत गंदा जोक सुनाना चाहते हैं।
इसके आगे वे जोक सुनाते हैं, जो इस प्रकार है:- मिस मायावती सड़क पर दो बच्चो (लड़कों) के साथ जा रही थीं। वहां एक आदमी ने पूछा क्या ये बच्चे जुड़वां हैं? वे कहती हैं-नहीं, नहीं। यह 4 साल का है और यह 8 साल का। वह आदमी कहता है- मैं यकीन नहीं कर सकता कि कोई यहां दूसरी बार भी जा सकता है?"
उनके इस वीडियो को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर करते हुए आड़े हाथों लिया है। CPIML नेता कविता कृष्णन ने नाराजगी जताते हुए अपनी पोस्ट में लिखा है, "ऐसे ही जाति आधारित सेक्शुअल वायलेंस हमेशा काम करता है।
साथ ही दलित, आदिवासी महिला को बदसूरत, गंदी और घृणास्पद तरीके से पेश किया जाता है और सभी के लिए अत्यधिक रूप से कामुक और उपलब्ध बताया जाता है। यह दोहरी रणनीति कैसे काम करती है, इसके उदाहरण के तौर पर सूर्पणखा के बारे में सोचें।" इसके बाद सोशल मीडिया पर अरेस्ट रणदीप हुड्डा ट्रेंड कर रहा है और साथ ही अभिनेता को लोग खुलकर विरोध कर रहे हैं।