Hindi News

indianarrative

Corona Crisis: दिल्ली वालों की मदद के लिए गंभीर को मिला अक्षय का साथ, दोनों इस तरह मिल कर पहुंचाएंगे दवाई और ऑक्सीजन!

Akshay kumar donated 1 crore rupees to Gautam Gambhir foundation

पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर चरम पर है और आए दिन रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े सामने आ रहे हैं। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से कई राज्य में मरीज बेहाल हैं। इसी बीच अभिनेता अक्षय कुमार ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने गौतम गंभीर संस्था को एक करोड़ रुपए दिए हैं।

गौतम गंभीर की संस्था गरीबों के लिए खाने का बंदोबस्त करती है। अक्षय कुमार के मदद करने के बाद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर अभिनेता को धन्यवाद दिया है। गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इस समय में हर मदद उम्मीद की एक किरण है। गौतम गंभीर फाउंडेशन के लिए एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने के लिए शुक्रिया। इससे जरूरतमंदों के लिए खाना, ऑक्सीजन और दवाइयों की व्यवस्था की जाएगी।'

 

अक्षय कुमार ने भी गंभीर के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा कि, 'ये सच में बहुत मुश्किल समय है। मुझे खुशी है कि मैं मदद कर सकता हूं। उम्मीद है कि हम जल्द ही इस समय से बाहर आएंगे। सुरक्षित रहिए।'

अक्षय कुमार के इस कदम के लोग ट्विटर पर काफी तारीफ भी कर रहे हैं। अन्य एक्टर्स को भी उनसे सीखने की सलाह दे रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले अक्षय कुमार कोरोना संक्रमित हो गए थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही थी। बाद में तबीयत बिगड़ता देख उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वहीं, गौतम गंभीर अलावा सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह भी कोरोना मरीजों की मदद करने के लिए आगे आए हैं। सचिन तेंदुलकर हाल ही कोरोना से संक्रमित हो गए थे, रिकवर होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वो अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे इसके लिए उन्होंने डॉक्टरों से भी बात कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से आगे आकर जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए अपील भी किया। वहीं, हरभजन सिंह ने पुणे में मौबाइल लैब की शुरूआत की है जिसके तहत लोगों का कोविड-19 टेस्ट निशुल्क किया जाएगा।