ड्रग्स मामले में फंसे बॉलीवुड के मगास्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की फिलहाल मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आर्यन खान समेत तीन लोगों को मुंबई की किला कोर्ट में पेश किया, जहां पर कोर्ट ने तीनों आरोपियों को एक दिन की हिरासत में भेज दिया है। आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा है कि वह सोमवार को कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल करेंगे।
यह भी पढ़ें- Mumbai Rave party: आर्यन खान के बचाव में उतरें ये अभिनेता
मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में ड्राग्स पार्टी हो रही थी, जिसमें एनसीबी ने छापेमारी की और कई युवाओं को पकड़ा इसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी थे। आर्यन खान के साथ अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा भी एक दिन NCB के रिमांड पर रहेंगे। कोर्ट ने एनसीबी ने 2 दिन 5 अक्टूबर तक आरोपियों को हिरासत में रखने की मांग खी थी। एनसीबी की ओर से सरकारी वकील अद्वैत सेठना ने कहा कि हमें ड्रग्स सप्लायर और पेडलर्स के लिंक का पता लगाना है और कुछ वॉट्सऐप चैट मिले हैं। आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि आर्यन को पार्टी आयोजक ने आमंत्रित किया था, बोर्डिंग के वक्त आर्यन के पास कुछ भी बरामद नहीं हुआ था।
आर्यन खान के खिलाफ प्रतिबंधित पदार्थ रखने और सेवन करने के आरोप में एनडीपीएस कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एनसीबी के अधिकारियों ने आर्यन खान एवं सात अन्य को शनिवार रात को हिरासत में लिया था। अधिकारियों ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज़ पोत पर छापेमारी के बाद उन्हें हिरासत में लिया था। हिरासत में लिए गए लोगों में आर्यन खान के अलावा अन्य की पहचान मुनमुन धमेचा, नूपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा और अरबाज मर्चेंट के तौर पर हुई है।
यह भी पढ़ें- Mumbai Rave party: फंस गया शाहरुख खान का बेटा आर्यन!
बता दें कि, फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और शाहरुख खान के दोस्त सुनील शेट्टी ने आर्यन खान का बचाव करते हुए कहा है कि, मैं कहना चाहता हूं कि कहीं भी रेड होती है तो कई लोगों को पकड़ा जाता है और हम ये मान लेते हैं कि बच्चे ने ड्रग्स लिए हैं या बच्चा पहले भी ऐसा कर चुका है। लेकिन कार्यवाही जारी है, उस बच्चे को सांस लेने का मौका दें। इसके आगे उन्होंने कहा कि, जब भी बॉलीवुड में होता है तो मीडिया हर चीज में टूट पड़ती है और उसका निष्कर्ष भी दे देती है। बच्चे को मौका देना चाहिए, सही रिपोर्ट सामने आने दीजिए, बच्चा है. उसकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है।