एनसीबी पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में ड्रग्स मामले को लेकर जांच कर रही है। इस दौरान एनसीबी ने कई जगहों पर छापेमारी की और कई सेलेब्स को गिरफ्तार कर चुकी है। अब इसमें बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का भी शामिल हो गया है। मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में ड्राग्स पार्टी हो रही थी, जिसमें एनसीबी ने छापेमारी की और कई युवाओं को पकड़ा इसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी थे। फिल्म इंडस्ट्री में अब आर्यन का नाम ड्रग्स केस आने पर गुटबाजी शुरू हो गई है और सुनील शेट्टी ने आर्यन का बचाव किया है।
Also Read: फंस गया शाहरुख खान का बेटा आर्यन!
अपने एक बयान में सुनील शेट्टी ने कहा कि, मैं कहना चाहता हूं कि कहीं भी रेड होती है तो कई लोगों को पकड़ा जाता है और हम ये मान लेते हैं कि बच्चे ने ड्रग्स लिए हैं या बच्चा पहले भी ऐसा कर चुका है। लेकिन कार्यवाही जारी है, उस बच्चे को सांस लेने का मौका दें। इसके आगे उन्होंने कहा कि, जब भी बॉलीवुड में होता है तो मीडिया हर चीज में टूट पड़ती है और उसका निष्कर्ष भी दे देती है। बच्चे को मौका देना चाहिए, सही रिपोर्ट सामने आने दीजिए, बच्चा है. उसकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है।
Also Read: Manoj Bajpayee पर टूटा दुखों का पहाड़
बता दें कि, एनसीबी जोनल समीर वानखेड़े ने कहा था कि, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से एनसीबी उनके साउथ मुंबई वाले ऑफिस में पूछताछ कर रही है। वह क्रूज पर थे जहां पर एजेंसी ने रात को रेड की थी और वहां रेव पार्टी चल रही थी। वहीं, इस छापेमारी में आर्यन के अलावा कई और जाने माने लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इस्मित सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत चोकर, गोमित चोपड़ा और अरबाज मर्चेट को एनसीबी ने क्रूज से पकड़ा गया है।