Hindi News

indianarrative

Bollywood के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार नहीं रहे, मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में ली आखिरी सांस

dilip kumar passes away

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया है। काफी समय से सांस लेने में दिक्कत की वजह से वह अस्पताल में बार-बार एडमिट हो रहे थे। 30 जून को दिलीप कुमार को हिंदुजा अस्तपाल के आईसीयू में एडमिट किा था। उनकी पत्नी सायरा बानो लगातार फैंस के साथ दिलीप कुमार का हेल्थ अपडेट शेयर करती जा रही थीं। बीते दिन ही उन्होंने कहा था कि अब दिलीप कुमार की हालत में सुधार है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

सायरा ने कहा था, ‘दिलीप कुमार साहब की हालत अब ठीक है। वह फिलाहल आईसीयू में हैं, हम उन्हें घर लेकर जाना चाहते हैं, लेकिन डॉक्टर्स के अप्रूवल का इंतजार कर रहे हैं। उनके फैंस की प्रार्थनाओं की जरूरत है। वह जल्द वापस आएंगे।’