Hindi News

indianarrative

किसान आंदोलन में ‘सिंघम’ अजय देवगन की एंट्री!

ajay devgn

मुंबई फिल्म सिटी के गेट पर मंगलवार को राजदीप रमेश सिंह नाम के सख्श ने अभिनेता अजय देवगन की कार रोक दी। अजय सुबह 10:30 बजे के आसपास 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म की शूटिंग के लिए जा रहे थे। राजदीप अपने आप को किसान आंदोलन का समर्थक बता रहा था। उसने अजय देवगन से सवाल किया कि वह किसान आंदोलन के समर्थन में क्यों नहीं कुछ बोल रहे हैं। अजय के बॉडीगार्ड प्रदीप इंद्रसेन गौतम ने 28 साल के राजदीप के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद दिंडोशी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक पंजाब का रहने वाला है।

अब इस व्यक्ति को रिहा भी कर दिया गया है। मंजिंदर सिंह सिरसा ने इस शख्स के बेल पर रिहा होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। राजदीप सिंह धालीवाल पंजाब के हैं। रिपोर्ट के मुताबिक राजदीप नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) के लिए काम करते हैं। मुंबई पुलिस ने राजदीप के ख‍िलाफ IPC की धारा 341, 504 और 506  के तहत मामला दर्ज किया है। मालूम हो कि राजदीप के ख‍िलाफ श‍िकायत प्रदीप गौतम ने दर्ज करवाई है। 

आरोपी राजदीप स‍िंह धालीवाल अजय देवगन पर किसानों के ख‍िलाफ होने का आरोप लगाते रहे। वे पंजाबी में कह रहे हैं- 'तुम्हें रोटी कैसे पचती है…तुम लोग पंजाब के ख‍िलाफ हो…शर्म करो..शर्म करो।।देख लो वहां बैठा…'' इस बीच वहां आसपास के लोगों ने सरदार को वहां से हटाने की कोश‍िश भी की। जिसपर भड़कते हुए सरदार ने कहा- मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ाओगे क्या। वे लगातार अजय पर चिल्लाते रहे।