Hindi News

indianarrative

#BoycottAmazon: जानिए क्यों ‘द फैमिली मैन 2’ को बायकॉट कर रहे लोग, Amazon का भी हटा रहे ऐप? देखें रिपोर्ट

photo courtesy Google

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' को ज्यादातर लोग काफी पसंद कर है तो वहीं कुछ लोग इस वेब सीरीज का विरोध कर रहे है। ट्विटर पर हैशटैग #Familyman2_against_tamil और #BoycottAmazon ट्रेंड हो रहा है। इस कड़ी में तमिलनाडु के मंत्री एम थंगराज ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा और सीरीज पर बैन लगाने की मांग की थी। थंगराज की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया कि 'द फैमिली मैन 2' सीरीज में तमिल क्षेत्रों को बेहद खराब ढंग से दिखाया गया है। साथ ही श्रीलंका में तमिल लोगों के ऐतिहासिक संघर्ष को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।

इस विरोध को लेकर मेकर्स का कहना है कि उनकी ये सीरीज तमिलों के खिलाफ नहीं है। इसको लेकर एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी ने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखा। सामंथा ने अपनी बात को बढ़ाते हुए लिखा- 'द फैमिली मैन 2 में मेरा राजी का किरदार उन सभी लोगों के लिए श्रद्धांजलि है जिन्होंने इस लड़ाई में अपनी जान गवाई थी और वो भी जो पीड़ादायक संघर्ष की यादों को लेकर जी रहे है। मैं राजी के किरदार को निभाते वक्त बहुत सावधान थी।' हालांकि लोगों पर सामंथा के इस अपील का कोई असर नहीं हुआ और वो भड़के हुए हैं।

'द फैमिली मैन 2' की कहानी- कहानी की शुरुआत श्रीलंका के एक रेबल ग्रुप से होती है, जो तमिल लोगों के अधिकारों के लिए लड़ रहे है। सरकार से जारी लड़ाई के चलते उनका ग्रुप छिन्न-भिन्न हो जाता है। कुछ साथी इंडिया आकर छुप जाते है, तो बाकी लंदन में शरण ले लेते है। वही, मनोज बाजपेयी उर्फ श्रीकांत तिवारी यहां अपनी एनआईए की नौकरी छोड़ कर एक आईटी फर्म में नाइन-टू-फाइव जॉब करते। श्रीकांत और बागी तमिल ग्रुप के अलावा कहानी का तीसरा पहलू भी है, वो है आईएसआई एजेंट मेजर समीर का… समीर फिर एक्टिव हो चुका है। इंडिया पर बड़ा हमला करने की फिराक में है।

आईएसआई एजेंट मेजर समीर तमिल संगठ को लीडर के तौर पर भारत विरोधी षड्यंत्र के लिए उकसाता है। आगे तमिलों के दर्द को कश्मीर के मुसलमान से जोड़ते हुए दिखाया गया है कि सलमान मिशन के तहत कैसे मनोज वाजपेयी की बेटी धृति को झूठे प्यार में फंसाता है। द फैमिली मैन का दूसरा सीजन ठीक-ठाक शुरुआत के बाद धीरे-धीरे पटरी से उतरता जाता है। श्रीकांत और जेके की बातचीत का अंदाज भी पुराना है, जिसमें अपशब्दों के साथ कुछ वन-लाइनर बीच-बीच में गुदगुदाने की कोशिश करते है। आपको बता दें कि तमिल एक्ट्रेस समांथा को पाकिस्तानी कनेक्शन वाली आतंकवादी दिखाया गया है।