Hindi News

indianarrative

भारत के झटके से बौखलाया China, बॉर्डर पर तैनात होंगे BrahMos Missile- झटपटा रहा ड्रैगन!

बॉर्डर पर तैनात होंगे ब्रह्मोस मिसाइल- झटपटा रहा ड्रैगन!

लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में चीन की बढ़ती गतिविधियों का जवाब देने के लिए भारत ने ऐसा कदम उठाया है जिससे चिन की हेकड़ी निकल गई है। भारत ने सीमा पर जारी तनाव के बीच सरहद पर खतरनाक ब्रह्मोस मिसाइल तैनात करने का फैसला किया है। इंडिया के इस फैसले के बाद चीन में हलचल पैदा हो गया है और इसका असर भी देखने को मिल रहा है क्योंकि चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि, भारत के इस कदम से दोनों देशों के बीच सीमा विवाद के शांतिपूर्ण समाधान में बाधा पैदा हो सकती है और चीन संग भारत का तनाव और भी बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें- Taliban के चक्कर में फिर US से पंगा ले रहा पाकिस्तान

एक ओर तो चीन ब्रह्मोस मिसाइलों की तैनाती से बौखलाया हुआ है दूसरी ओर ग्लोबल टाइम्स भारत के इस हथियार को बेकार बता रहा है। ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया है कि भारत की मिसाइल का केवल सैद्धांतिक लाभ है, जबकि इससे चीन की सुरक्षा को कोई वास्तविक खतरा नहीं है। चीनी सेना के एक विशेषज्ञ सोंग झोंगपिंग ने कहा है कि, यही वजह है कि चीन-भारत सीमा पर तनाव लगातार बढ़ रहा है और बेवजह सैन्य विवाद पैदा हो रहे हैं। चीनी विशेषज्ञ यह दावा तब कर रहे हैं जब खुद चीनी सेना लगातार भारतीय सीमा पर अभ्यास कर रही है और बड़ी संख्या में लंबी दूरी के हथियारों को तैनात कर रही है।

यह भी पढ़ें- दूसरे देशों संग रिश्ते बिगाड़ रहा ड्रैगन- Nepal में गिरफ्तार चीन के जासूस ने खोले कई गहरे राज

बता दें कि जो चीन भारत के ब्रह्मोस मिलाइल तैनात करने से झटपटा रहा है वो खुद अपनी नई किलर मिसाइलों को भारतीय सीमा पर तैनात कर रखा है। चीनी सैन्य विशेषज्ञ सोंग ने दावा किया कि भारत की ब्रह्मोस मिसाइल से चीन की सीमा सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ब्रह्मोस जैसी सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों को मार गिराने के लिए अपनी वायु रक्षा क्षमता को लगातार बढ़ा रही है।