पॉपुलर एक्ट्रेस मल्लिका दुआ (Mallika Dua) की मां और मशहूर पत्रकार विनोद दुआ की पत्नी चिन्ना दुआ (Chinna Dua) का निधन हो गया है। 56साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। चिन्ना दुआ मई महीने में कोरोना वायरस से हो गई थीं। लंबे समय से कोरोना वायरस से जंग लड़ रही थी, लेकिन उनकी हालत बिगड़ती चली गई और कोरोना से लंबी लड़ाई के बाद शुक्रवार को उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर विनोद दुआ ने दी।
चिन्ना दुआ का असली नाम पद्मावती दुआ था। वो एक डॉक्टर, सिंगर और एक व्लॉगर भी थीं। उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई शोक में है। इस कड़ी में एक्ट्रेस और पॉलिटीशयन बीना काक ने ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने चिन्ना दुआ की एक फोटो शेयर की और लिखा है- 'तुमने बहुत सहा चिन्ना, अब आराम से रहो, ढेर सारा प्यार।' आपको बता दें, 15 मई को चिन्ना दुआ ने सोशल मीडिया के जरिए अपने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टी की थी। अपने पोस्ट में उन्होंने बताया था कि 13मई को उनकी कोरोना रिपोर्ट आई, जिसमें वो महामारी से संक्रमित निकली हैं।
मल्लिका दुआ ने हाल ही में अपने मां-बाप के लिए एक पोस्ट शेयर किया था। मल्लिका ने लिखा- 'मां को एक्मो प्लस वेंटिलेटर पर रखा गया है। वो बेहोश है और हर शाम हम उन्हें फोन करके गाना सुनाते है। वह पलक झपकाकर अपना रिएक्शन देती है। अभी उनके फेफड़ों को पूरी तरह से आराम की जरूरत है। आप सभी लोग उनके लिए दुआएं करें ताकि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाए। ये एक धीमी प्रक्रिया है, लेकिन सफलता जरूर मिलेगी।' गौरतलब है कि देश में कोरोना के मामले अभी भी सामने आ रहे है। कोरोना को हराने के लिए सरकार वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चला रही है।