Hindi News

indianarrative

बॉलीवुड 2020ः कोरोना, बेहाल बॉक्स ऑफिस, सुशांत सुसाइड केस, ड्रग्स रैकेट और देखें क्या-क्या

बॉलीवुड 2020ः कोरोना, बेहाल बॉक्स ऑफिस, सुशांत सुसाइड केस, ड्रग्स रैकेट और देखें क्या-क्या

बाॉलीवुड भी इसी दुनिया का हिस्सा है तो फिर कोरोना काल में बॉलीवुड का भी वही हाल हुआ जो पूरी दुनिया का हुआ। बॉक्स ऑफिस लगभग खत्म हो गया। लेकिन सुशांत सुसाइड केस ने बॉलीवुड की सड़ांध दुनिया के सामने रख दी। 'उड़ता पंजाब' बनाने वाले लोग नशे के काले धंदे में लिप्त पाए गए। इसी बीच मुंबई से फिल्म इंडस्ट्री को नोएडा लाने के प्रयास भी शुरू हुए। कोरोना काल यानी 2020 में बॉलीवुड किस दौर से गुजरा डालते हैं एक नजर…

<img class="alignnone wp-image-22656 size-full" src="https://hindi.indianarrative.com/wp-content/uploads/2020/12/corona-bollywood-angrezi-medium.jpg" alt="" width="1280" height="720" />

<strong>'अंग्रेजी मीडियम' के बाद बंद हो गए सिनेमा हॉल</strong>

साल 2020 दुनिया को जो गम दे गया, वह जगजाहिर है। कोरोना वायरस की महामारी के इस कहर से हरदम गुलजार रहने वाला बॉलीवुड के बाजार में भी एकदम सन्नटा छा गया। दिवंगत अभिनेता इरफान खान की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ के रिलीज के बाद ही देश भर में सिनेमा हॉल बंद हो गये। करीब 36 करोड़ की लागत से तैयार वह फिल्म महज 12-13 करोड़ ही निकाल सकी। नवंबर में सिनेमा हॉल खुले भी लेकिन हालात नहीं बदले। न कोई ऐसी फिल्म रिलीज हो पा रही है जिसे दर्शक देखने जाएं और न ही कोरोना पर काबू हो सका है। मनोज बाजपेयी और दिलजीत दोसांझ की 'सूरज पे मंगल भारी', कियारा आडवाणी की 'इंदु की जवानी' और रिचा चड्ढा की 'शकीला' जैसी फिल्में रिलीज हुई लेकिन कामयाबी नहीं मिली। सूरते हाल में कोई बदलाव नहीं आया। ऐसे में साल 2020 बॉलीवुड के लिए भी उतना ही मनहूस साबित हुआ जितना कि अन्य व्यावायिक क्षेत्रों के लिए।
<h4><img class="alignnone wp-image-22658 size-full" src="https://hindi.indianarrative.com/wp-content/uploads/2020/12/corona-bollywood-empty-hall.jpg" alt="" width="1280" height="720" /></h4>
<h4>बॉलीवुड को करोड़ों का घाटा</h4>
एक आंकड़े के मुताबिक एक साल में तकरीबन 200 हिन्दी फिल्मों का निर्माण होता है। और सालाना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3,500 करोड़ से भी ज्यादा का है। वैसे पिछले साल बॉलीवुड में इससे भी ज्यादा करीब 4400 करोड़ का बिजनेस हुआ था। लेकिन कोरोना काल वाले साल 2020 के आंकड़े दंग कर देने वाले हैं। वैसे तो इस साल फिल्मों से हुई कमाई का कोई ठोस आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है लेकिन ट्रेड एनलिस्टों के मुताबिक इस साल महज करीब 500 से 600 करोड़ तक ही आमदनी हो सकी है। ऐसे में करीब 3000 करोड़ का नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है। सिंगल स्क्रीन थियेटर को भी प्रतिमाह 25 से 75 लाख रुपये का घाटा हुआ है। जाहिर है घाटा बड़ा है। जैसा कि हम सभी जानते हैं फिल्म इंडस्ट्री केवल नामचीन कलाकारों से नहीं चलती, प्रोडक्शन टीम में स्पॉट बॉय से लेकर दूसरे टेक्नीशियन तक दिन रात काम करते हैं। करोड़ों के इस घाटे से इन कामगारों की रोजी रोटी पर बड़ा असर पड़ा है। हालात अब भी ऐसे नज़र नहीं आते कि बॉलीवुड का उद्योग साल 2021 में भी जादुई तरीके से पटरी पर आ जाये।
<h4><img class="alignnone wp-image-22660 size-full" src="https://hindi.indianarrative.com/wp-content/uploads/2020/12/corona-bollywood.jpg" alt="" width="1280" height="720" /></h4>
<h4>मौत और सन्नटे का साल</h4>
बॉक्स ऑफिस बंदी के अलावा कोरोन काल वाला साल 2020 बॉलीवुड को कई गहरे जख्म भी दे गया। सरोज खान, ऋषि कपूर, इरफान खान, बासु चटर्जी, जगदीप, बांग्ला फिल्मों के अभिनेता सौमित्र चटर्जी, गीतकार योगेश, संगीतकार वाजिद खान, युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, निर्देशक निशिकांत कामत और मशहूर गायक कलाकार एसपी बालासुब्रमण्यम दुनिया को अलविदा कह गये।
<h4><img class="alignnone wp-image-22661 size-full" src="https://hindi.indianarrative.com/wp-content/uploads/2020/12/corona-bollywood-gulabo-sitabo.jpg" alt="" width="1280" height="720" /></h4>
<h4>ओटीटी बना सहारा</h4>
कहते हैं हर कठिनई के दौर में भी जिंदगी कोई न कोई नया रास्ता निकाल लेती है। कुछ ऐसा ही बॉलीवुड में भी हुआ। फिल्म रिलीज के सारे रास्ते बंद हो गये थे तो कुछ निर्माता-निर्देशकों ने हिम्मत करके ओटीटी का रुख अख्तियार किया। यों कोरोना काल में सबकुछ वर्क फ्रॉम होम ऑनलाइन ट्रेंड कर रहा था तो बॉलीवुड इसमें पीछे क्यों रहता! सदी के महानयक अमिताभ बच्चन, युवा अभिनेता आयुष्मान खुरान अभिनीत और शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ से इस क्रांति की शुरुआत हुई। फिल्म को अपेक्षित सफलता मिली। बिग बी इस नये बदलाव की लाइन में भी सबसे आगे दिखे। इसके बाद देखते-देखते नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘घूमकेतु’, विद्या बालन की ‘शकुंतला’, सुशांत सिंह राजपूत की ‘दिल बेचारा’, जाहनवी कपूर की ‘गुंजन सक्सेन’, कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेडनेकर की ‘डॉली किट्टी और चमकते सितारे’, अभिषेक बच्चन और राजकुमार राव की ‘लुडो’, राजकुमार राव की ही ‘छलांग’, आलिया भट्ट की ‘सड़क 2’, सुपरस्टार अक्षय कुमार की 'लक्ष्मीक' से लेकर वरुण धवन की 'कुली नं 1' भी ओटीटी पर रिलीज हुई। दर्शकों ने विकल्पहीनता के चलते इन फिल्मों को देखा लेकिन इसका बिज़नेस कितन हुआ. इसका कोई ठोस आंकड़ा सामने नहीं है। इनमें ‘गुलाबो सिताबो’ और ‘दिल बेचारा’ ने सबसे अधिक चर्चा बटोरी।
<h4><img class="alignnone wp-image-22662 size-full" src="https://hindi.indianarrative.com/wp-content/uploads/2020/12/corona-bollywood-box-office.jpg" alt="" width="1280" height="720" /></h4>
<h4>बॉक्स ऑफिस को निगल गया कोरोना</h4>
<span lang="HI">साल 2020 में कोविड 19 बॉक्स ऑफिस को ले डूबा। जहां हर साल करीब 3000 से 4000 करोड़ का बिजनेस होता था वहां इस साल महज 500 से 600 करोड़ का कारोबार हो सका। यानी कोरोना बॉलीवुड बाजार को पूरी तरह से निगल गया। लेकिन इस मुश्किल वक्त में मल्टीप्लेक्स और सिंगल थियेटर के समानांतर ओटीटी एक नया विकल्प बनकर उभरा। ओटीटी यानी ओवर द टॉप। लंबे समय तक सिनेमा हॉल बंद रहने के चलते मजबूरन कई बड़े स्टार्स की तैयार फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुईं। लेकिन ओटीटी पर किस फिल्म ने कितनी कमाई की, और किस फिल्म पर दर्शकों ने कितना प्यार लुटाया फिलहाल इसका कोई आंकड़ा नहीं है। ओटीटी घर बैठे नई फिल्में देखने का एक नया विकल्प जरूर सामने आया है लेकिन इसके जरिये हुई कमाई का आंकड़ा जानने का फिलहाल कोई ठोस जरिया नहीं है। </span>
<h4>तीन महीने कमाई है फिल्मों की सक्सेस का पैमाना</h4>
साल 2020 में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ शुरू के तीन महीनों का ही है। 10 जनवरी को रिलीज अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और निर्देशक मेघन गुलजार की ‘छपाक’ ने करीब 32 करोड़, 31 जनवरी को रिलीज हुई सैफ अली खान की फिल्मे ‘जवानी जानेमन’ ने 24 करोड़, 7 फरवरी को रिलीज आदित्यं रॉय कपूर, दिशा पाटनी, कुणाल खेमू और अनिल कपूर की ‘मलंग’ ने 58 करोड़, कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की 14 फरवरी को रिलीज हुई ‘लव आजकल’ ने 33 करोड़, 21 फरवरी को रिलीज हुई विकी कौशल की फिल्मई ‘भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप’ ने 30 करोड़, वहीं 28 फरवरी को रिलीज हुई अभिनेत्री तापसी पन्नूी और निर्देशक अनुभव सिन्हा की ‘थप्पड़’ ने 29 करोड़ की कमाई की।
इनके अलावा 21 फरवरी को आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ ने करीब 59 करोड़ का बिजनेस कर लिया।  पहले 24 जनवरी को रिलीज वरुण धवन, श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ ने 63 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। वहीं 6 मार्च को रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, अंकिता लोखंडे की फिल्मय ‘बागी 3’ को दर्शकों ने पसंद नहीं किया फिर भी इस फिल्म की कमाई का आंकड़ा 93 करोड़ तक पहुंच गया।
<h4><img class="alignnone wp-image-22664 size-full" src="https://hindi.indianarrative.com/wp-content/uploads/2020/12/corona-bollywood-Tanhaji.jpg" alt="" width="1280" height="720" /></h4>
<h4>तानाजी ने कोरोना को भी पछाड़ा</h4>
हालांकि इन तीन महीनों में रिलीज किसी भी फिल्म ने सौ करोड़ के पार बिजनेस नहीं किया था। लेकिन एक फिल्म थी जिसने रिकॉर्ड कारोबार करते हुये करीब 275 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। वो है-अजय देवगन की 'तानाजी: दी अनसंग वॉरियर'। इस फिल्म में अजय देवगन खुद मराठा योद्धा तानाजी और काजोल ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया था। फिल्म में सैफ अली खान ने भी अभिनय किया था। गौरतलब है कि तानाजी मालसुरे सन् 1670 में महाराष्ट्र के सिंहगढ़ में हुये मराठा युद्ध के जांबाज योद्धा थे। छत्रपति शिवाजी के दाहिन हाथ कहे जाते थे। यह फिल्म उनकी साहसी जीवनगाथा पर आधारित थी, जिसकी कहानी, निर्देशन और खासतौर पर अजय देवगन के अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। देशभक्ति के जज्बात से लैस यह फिल्म दर्शकों को इस साल सबसे ज्यादा पसंद आई।.