Hindi News

indianarrative

अहमदाबाद पुलिस ने पायल रोहतगी को किया गिरफ्तार, लगा है गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

अहमदाबाद पुलिस ने पायल रोहतगी को किया गिरफ्तार

अभिनेत्री पायल रोहतगी को अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर सोसाइटी के चेयरमैन को गाली देने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। बताया जा रहा है कि पायल ने बाद में उस सोशल मीडिया पोस्ट को भी डिलीट कर दिया, जिसके चलते ये पूरा विवाद हुआ। पायल को चेयरमैन की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है। पायल पर आरोप है कि वो सोसाइटी की मेंबर न होने के बाद भी 20 जून को उसकी मीटिंग में घुस आईं और उन्होंने चेयरमैन समेत कई लोगों से जमकर झगड़ा और गाली गलौच की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 जून की एक सोसायटी एजीएम मीटिंग में पायल रोहतगी पहुंचीं, जबकि वो उसकी सदस्य भी नहीं हैं। ऐसे में जब पायल को मना किया गया तो उन्होंने गालियां देना शुरू कर दिया। इसके साथ ही पायल पर चेयरमेन को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। वहीं ऐसा भी कहा जाता है कि पायल सोसायटी में बच्चों के खेलने को लेकर भी कई बार झगड़ा कर चुकी हैं। इस पूरे मामले को लेकर ही पायल रोहतगी को अहमदाबाद सेटेलाइट पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

कौन हैं पायल रोहतगी?

पायल रोहतगी 2002 में फिल्म ये क्या हो रहा है से अपना करियर शुरू किया था। बाद में उन्हें फिल्में में कोई खास सफलता नहीं मिली तो उन्होंने विवादों में रहना शुरू कर दिया। पायल ने रेसलर संग्राम सिंह से शादी की है। उन्होंने करीब बीस से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और बिग बॉस से लेकर खतरों के खिलाड़ी जैसे कई रिएलिटी शोज़ का भी वो हिस्सा रही हैं। पायल अपने सोशल मीडिया पर जमकर बयानबाजी करती हैं। वो वीडियो बनाकर भी लोगों को खरी खोटी सुनाती रहती हैं। उनके इस तरह के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।