Hindi News

indianarrative

दीपिका पादुकोण ने MAMI के इस पद से दिया इस्तीफा, सामने आई ये बड़ी वजह

photo courtesy jansatta

 दीपिका पादुकोण ने एमएएमआई यानी मुंबई अकेडमी ऑफ मूविंग इमेज के चेयरपर्सन पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी। आपको बता दें कि एमएएमआई एक ट्रस्ट है जो मुंबई में हर साल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन करवाता है। इस ट्रस्ट से दीपिका बतौर चेयरपर्सन जुड़ी हुई थी, लेकिन अब दीपिका ने ये पद छोड़ दिया है। पद से इस्तीफा देने के पीछे का कारण उन्होंने अपने काम को बताया। दीपिका ने बताया कि वो अपने फिल्मों और प्रोजेक्ट्स की वजह से एमएएमआई के कामों पर ध्यान ही नहीं दे पा रही थी, इसलिए मैनें इसे छोड़ना ही ठीक समझा।
 
दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में दीपिका पादुकोण ने लिखा- 'एमएएमआई के बोर्ड पर आना और चेयरपर्सन के पद पर काम करना शानदार अनुभव रहा। एक आर्टिस्ट के तौर पर ये दुनियाभर से सिनेमा और टैलेंट को एक साथ मुंबई में लाने के लिए है। ये मेरा दूसरा घर था। मुझे लगता है कि अपने वर्तमान के कामों के चलते मैं एमएएमआई पर उतना फोकस और अटेंशन नहीं कर पा रही हूं, जितने की इसको जरूरत है। मैं ये जानते हुए एमएएमआई से अलग हो रही हूं कि ये सबसे अच्छे हाथों में है और एकेडमी के साथ मेरा संबंध ऐसा है, जो जिंदगी भर रहेगा।'

 
आपको बता दें कि दीपिका ने जुलाई 2019 में चेयरपर्सन के लिए आमिर खान की पत्नी किरण राव को रिप्लेस किया था। किरण ने 4 चाल तक इस ट्रस्ट को संभाला। अगर बात करें वर्कफ्रंट की तो दीपिका पादुकोण जल्द ही रोहित शेट्टी के फिल्म 'सर्कस' में अपने पति और एक्टर रणवीर सिंह के साथ एक स्पेशल नंबर में नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि दीपिका ने गाने की शूटिंग पूरी कर ली है। इसके अलावा, वो फिल्म '83' में भी दिखाई देंगी। 1983 के क्रिकेट वर्ल्डकप पर बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का रोल निभा रहे है और उनकी पत्नी का किरदार दीपिका प्ले कर रही है।