बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका था, जिससे आज भी लोग उबर नहीं पाए हैं। सुशांत की जिंदगी पर 'न्याय: द जस्टिस' फिल्म बनाई जा रही है, जो रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। सुशांत के पिता केके सिंह ने बेटे के ऊपर बन रही फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसे दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है। सुशांत सिंह के पिता की मांग थी कि इनके बेटे के नाम का इस्तेमाल करके जो लो फिल्म बना रहे हैं उन पर रोक लगाई जाए।
दिल्ली हई कोर्ट ने फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' की रिलीज पर रोक लगाने से बृहस्पतिवार को इनकार कर दिया। कृष्ण किशोर सिंह ने सुशांत की लाइफ पर बन रही फिल्म, या किसी भी फिल्म में उनके बेटे के नाम और उससे मिलते-जुलते पात्रों का इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की थी। इसके साथ ही अपनी याचिका में 'न्याय: द जस्टिस', 'सुसाइड ऑर मर्डर: ए स्टार वाज लॉस्ट', 'शशांक' और एक अनाम फिल्म जो सुशांत की लाइफ पर बन रही है उसका भी जिक्र किया गया था। जस्टिस संजीव नरूला की बेंच ने इस पर फैसला सुनाया।
फिल्म निर्माताओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता चंदर लाल ने कहा कि फिल्म का हर स्तर पर प्रचार किया गया है और वह इसे वापस लेने के संबंध में कोई आश्वासन नहीं दे पाएंगे। बता दें, फिल्म न्याय: द जस्टिस की रिलीज डेट 11 जून है।
गौरतलब हो कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई में स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। जिसके बाद इस मामले की सीबीआई, ईडी और एनसीबी की जांच जारी है। सुशांत केस में उनकी कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जेल भी जाना पड़ा था। अभी भी इस केस की जांच चल रही है और आएदिन कोई न कोई खुलासे होते रहते हैं।