Hindi News

indianarrative

दिल्‍ली मानसून तोड़ने वाला है 13 साल का रिकॉर्ड, झमाझम बारिश और तेज हवाओं से मौसम होगा सुहावना

photo courtesy Google

दिल्ली के मौसम सुहावना हो रहा है। इस साल कई बदलाव देखने को मिले है। इससे पहले ऐसे बदलाव साल 1976 में देखने को मिले थे। दिल्ली में पिछले 13 साल में सबसे पहले मानसून (Monsoon) पहुंचने का एक और रिकॉर्ड कायम हो सकता है, अगर दक्षिण-पश्चिम मानसून अपनी सामान्‍य गति से तेज चलकर 15 जून को दिल्‍ली में प्रवेश कर जाए। मीडिया रिपोर्ट में आईएमडी के मुताबिक, मानसून के 15 जून तक दिल्ली पहुंचने और 16 जून तक पूरे देश में पहुंचने की संभावना है।

आईएमडी का कहना है कि अभी तक माना जा रहा है कि मानसून 15 जून तक दिल्‍ली पहुंच जाएगा। ये 12 दिन पहले या एडवांस में चल रहा है। हम इस पूरे सप्‍ताह सामान्‍य मात्रा की बारिश अनुमानित है। इसके कारण इस हफ्ते तापमान सामान्‍य से कम ही रहेगा। शनिवार को जहां पूरे दिन में बिलकुल भी बारिश दर्ज नहीं की गई, वहीं अचानक रात में मौसम बदल गया और दिल्‍ली में तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 35.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

वहीं रविवार को दिल्‍ली में मध्यम बारिश का अनुमान है। आपको बता दें कि दक्षिण पश्चिम मानूसन के दिल्‍ली में हर साल पहुंचने का औसत समय 27 जून है। इसका मतलब यह है कि इस बार मानसून हर साल की तुलना में 12 दिन पहले दिल्‍ली पहुंच सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक आईएमडी ने 1961 के बाद के आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए पिछले साल 29 जून से दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत की तारीख को संशोधित किया था। पिछले साल भी मानसून ने दिल्ली में जल्दी दस्तक दी थी। यह पिछले साल 25 जून को दिल्‍ली पहुंचा था।