बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र आज अपना 86वां जन्मदिन मना रहे हैं। धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसराली में हुआ था। उनके पिता स्कूल में हेड मास्टर थे, धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री के उन चुनिंदा सितारों में से एक हैं जिन्होंने लीड एक्टर के तौर पर 100 से ज्यादा हिट फिल्मों में काम किया हुआ है। 60 से 80 के दशक में भी उनकी फिटनेस ऐसी थी कि जहां एक ओर लड़कियां उन पर फिदा रहती थीं, वहीं उन जमाने के लड़के उनसे काफी प्रेरित होते थे। धर्मेंद्र की फिल्मी लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे है।
धर्मेंद्र के बारे में यह बात तो सभी जानते हैं कि उन्हें शराब पीने की काफी लत थी। ऐसे में उन्होंने अपने घर के नौकर से कह रखा था कि जब भी वह शराब पीकर आएं तो रात को वे चुपके से उनके कमरे का दरवाजा खोल दिया करे। ताकि उनके माता-पिता या किसी को भी इस बात की खबर न लगे कि उन्होंने शराब का सेवन किया है। एक दिन जब धर्मेंद्र रात के करीब एक बजे नशे में घर लौटे तो उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला था। उन्होंने गुस्से में कई बार नौकर को पुकारा लेकिन काफी देर के बाद भी उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद उनके ड्राइंग का दरवाजा खुला और वहां काफी अंधेरा था।
बहुत देर तक इंतजार के बाद अब धर्मेंद्र का गु्स्सा सांतवे आसमान पर पहुंच चुका था। बस फिर क्या था उन्होंने बिना कुछ देखे और समझे जाकर अंधेरे में सामने खड़े शख्स की गर्दन पीछे की ओर से पकड़ ली। धर्मेंद्र गुस्से में गर्दन पकड़े कहने लगे- 'मैंने तुझसे कहा था कि मेरे कमरे का दरवाजा खुला रखना। तूने दरवाजा क्यों नहीं खोला? अब जा मेरा कमरा खोल।' इसके बाद अंधेरे में ही उस शख्स ने धर्मेंद्र का गिरेबान पकड़ा और उन्हें लेकर सीधे उनकी मां के कमरे की ओर चल दिया। जैसे ही हल्की सी रोशनी पड़ी धर्मेंद्र ने देखा कि जिसे वह नौकर समझ रहे थे, वह कोई और नहीं बल्कि उनके पिता हैं। इसके बाद उन्होंने अपने पिता से बहुत माफी मांगी।