Hindi News

indianarrative

श्रद्धांजलि: शशिकला को याद कर भावुक हो उठे धरम पा जी, सुनाया संघर्ष के दिनों का रोचक किस्सा!

photo courtesy twitter

बॉलीवुड की मशहूर अदाकार शशिकला का निधन हो गया है। उन्होंने 88 साल की उम्र में 4 अप्रैल को मुंबई में स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली। शशिकला ने अपने फिल्मी करियर में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनके निधन की खबर के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनके साथ काम कर चुके सितारें उन्हें बेहद याद कर रहे है। इस कड़ी में धर्मेंद्र ने भी शशिकला से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया और बताया कि वो उन्हें किस अंदाज में बुलाया करती थी।

स्पॉटबॉय से बात करते हुए धर्मेंद्र ने कहा- 'शशिकला एक सुलझी हुई महिला थीं.. हम लोगों ने साथ में कई काम किए। मैं सभी फिल्मों तो याद नहीं कर सकता, लेकिन सबसे अच्छी 3 फिल्में की बातें मुझे याद है, जिसमें शशिकला मेरे साथ थी। 'अनुपमा', 'देवर' और 'फूल और पत्थर'…  जब मैं फिल्मों में आया तो वो कई फिल्मों में काम कर चुकी थी। हमारी साथ में पहली फिल्म 'अनपढ़' थी। इस फिल्म में लीड रोल में माला सिन्हा थी। इस फिल्म के गाने आज भी लोगों को काफी पसंद हैं।''

धर्मंद्र ने आगे कहा कि 'मैं इंडस्ट्री में नया था इसलिए नर्वस हो रहा था, लेकिन शशिकला के प्यारे व्यवहार ने मुझे ऐसा एहसास ही नहीं होने दिया कि मैं फिल्मों में नया हूं। वो कहती- 'ऐ धरम, आओ हमारे साथ खाना खाओ', उनका बुलाने का ये अंदाज आज भी मुझे याद है।' धर्मेंद्र ने आगे कहा कि 'उन्होंने खुद को फिल्मों से दूर कर लिया था। वो अपने परिवार के साथ पुणे शिफ्ट हो गई। खास बात ये है कि वो ललिता पवार की तरह अकेले में नहीं मरी… जिनकी मौत के कई दिनों के बाद उनकी सड़ी हुई बॉडी मिली थी। परिवार का होना बेहद जरुरी है।'