Hindi News

indianarrative

Dilip Kumar Death: प्यार में कई बार टूटा दिलीप कुमार का दिल, समाज के उसूलों के खिलाफ जाकर की थी आधी उम्र की एक्ट्रेस से शादी

photo courtesy google

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का 98 की उम्र में निधन हो गया है। निधन के खबर से हर कोई शोक में डूबा हुआ है। सोशल मीडिया के जरिए लोग दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दे रहे है। दिलीप कुमार का असली नाम 'मोहम्मद युसूफ़ ख़ान था, लेकिन फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम युसूफ से बदलकर दिलीप कुमार रख लिया। दिलीप कुमार ने पर्दे पर कई सुपरहिट फिल्में दी। अपने जमाने में दिलीप कुमार बेहज हैंडसम हुआ करते थे। लड़कियां उनकी दिवानी थी। दिलीप कुमार अपने लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहे। चलिए हम आपको बताते है कि दिलीप कुमार का किन-किन एक्ट्रेसेस के साथ नाम जुड़ चुका है।

कामिनी कौशल और दिलीप कुमार– मशहूर एक्ट्रेस कामिनी कौशल दिलीप कुमार से बेहद प्यार करती थीं, लेकिन वो पहले से ही शादीशुदा थी। दरअसल, कामिनी की बड़ी बहन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसके बाद एक्ट्रेस का पूरा परिवार चाहता था कि वो अपनी दिवंगत बहन के पति से शादी कर लें। शुरूआती दिनों में कामिनी इस बात के लिए राजी नहीं हुईं, लेकिन बहन के बच्चों के लिए उन्होंने अपने जीजा से शादी कर ली। कहा जाता है कि दिलीप कुमार और कामिनी के रिश्ते के बारे में एक्ट्रेस के भाई को पता चल गया था। तो उन्होंने दिलीप कुमार को मारने की धमकी भी दी थी।

मधुबाला और दिलीप कुमार– 1956 में दिलीप कुमार मधुबाला से मिले थे, फिल्म 'नया दौर' के शूटिंग के दौरान उन्हें मधुबाला से प्यार हो गया था। फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद दिलीप और मधुबाला ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया, लेकिन एक्ट्रेस के पिता उनके रिश्ते के खिलाफ थे। आलम ये हुआ कि उन्होंने मधुबाला को आउटडोर शूटिंग के लिए जाने से मन कर दिया। जिससे उनकी फिल्म नया दौर पूरी नहीं हो पाई थी। ऐसे में निर्माताओं ने मधुबाला और उनके पिता को केस किया। दिलीप ने मधुबाला के सामने अपनी भावनाओं को कबूल किया था, लेकिन वो अपने पिता के खिलाफ नहीं जा सकीं, जिसके कारण कपल का ब्रेकअप हो गया।

सायरा बानो और दिलीप कुमार– 12 साल की उम्र से ही सायरा बानो को दिलीप से प्यार था। वो अक्सर अपनी मां के साथ दिलीप कुमार की फिल्म देखने जाया करती थीं। दिलीप कुमार के लिए सायरा फिल्म इंडस्ट्री में आ गई। जल्द ही उन्हें शम्मी कपूर जैसे बड़े स्टार्स के साथ फिल्म में काम करने का मौका मिला। आगे चलकर उनकी मुलाकात एक दिन दिलीप कुमार से हो ही गई। इस मुलाकात को लेकर एक इंटरव्यू में सायरा ने बताया कि वो मुझे देखकर मुस्कुराए और कहा, तुम एक सुंदर लड़की हूं। ये सुनकर सायरा ने दिलीप से शादी करने तक के ख्वाब देखने शुरु कर दिए और 11 अक्टूबर 1966 को शादी कर ली।