बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है। अस्पताल से निकलते वक्त दिलीप कुमार के साथ उनकी पत्नी सायरा बानो दिलीप कुमार के साथ थीं। इस मौके पर सायरा बानो ने कहा है कि हम बहुत खुश है, उनके फेफड़ों से पानी निकाल दिया गया है। वो अब घर जा रहे हैं। उनके लिए प्रार्थना करने के लिए हम सभी समर्थकों का शुक्रिया अदा करते है।' उन्होंने आगे बताया कि उन्हें रुटीन चेकअप के लिए नॉन कोविड पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया था।
आपको बता दें कि दिलीप कुमार को पिछले कई दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानाकारी के मुताबिक, 9जून को दोपहर 1.30से 2.00बजे के बीच दिलीप कुमार के छाती में जमा पानी को निकालने के लिए माइनर सर्जरी की गई की थी। इस सर्जरी को 'प्ल्यूरल एस्पीरेशन' कहा जाता है। ये सर्जरी मुख्यतः छाती में जमा कफ, सांस लेने में होने वाली दिक्कत और सीने में होने वाले दर्द को दूर करने के लिए की जाती है। रुटीन चेकअप के लिए दिलीप कुमार को हर हफ्ते अस्पताल में आना होगा।
अस्पताल से डिस्चार्ज होने की खबर को लेकर दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से भी जानकारी दी गई और कहा गया- 'आप सभी लोगों की दुआ और प्रार्थना के साथ दिलीप कुमार हॉस्पिटल से अपने घर जा रहे हैं. आप लोगों का असीमित प्यार और स्नेह हमेशा साहब के दिल को छू जाता है।' आपको बता दें कि दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान है। उन्होंने 'ज्वार भाटा', 'अंदाज', 'आन', 'देवदास', 'आजाद', 'मुगल-ए-आजम', 'गंगा जमुना', 'क्रान्ति', 'कर्मा' और 'सौदागर' समेत 50 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। उन्हें 8 बार बेस्ट एक्टर के तौर पर फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। साल 2015 में सरकार ने उन्हें देश का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान पद्म भूषण भी दिया गया।