Hindi News

indianarrative

Dilip Kumar Last Rites: जन्नत को रोशन करेगा जमीं का सितारा, मुंबई के शांताक्रूज कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक हुए दिलीप कुमार

photo courtesy google

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को  मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द ए-खाक किया गया। मुंबई पुलिस के जवानों ने फायर कर दिलीप कुमार को आखिरी सलामी दी है। 98साल के दिलीप कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जिसके चलते उन्हें मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आज सुबह (7जुलाई 2021) करीब 7:30बजे अंतिम सांस ली।  दिलीप कुमार के निधन की जानकारी उनके दोस्त फैजल फारुखी ने दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- 'बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साब हमारे बीच नहीं रहे।'

दिलीप कुमार के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है।  तमाम हस्तियों ने उनके निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। दिलीप कुमार के निधन से उनके साथ साये की तरह रहने वाली पत्नी सायरा बानो टूट गई है। बताया जा रहा है कि दिलीप साहब की मौत के बाद उनका इलाज कर रहे डॉक्टर से सायरा बानो ने सिर्फ इतना कहा- 'भगवान ने मेरे जीने का कारण छीन लिया, मुझसे मेरा वजूद छीन लिया, साहब के बिना, मैं कुछ भी सोच नहीं सकती हूं, प्लीज सभी दुआ करें।' दिलीप कुमार की आखिरी विदाई पर कई फिल्म और राजनीति से जुड़ी हस्तियां जुटी।

यही नहीं, दिलीप साहब की एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर कई फैंस भी इकट्ठा हो गए हैं। ऐसे में उनके अंतिम दर्शन को यादगार बनाने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे ने खास निर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा दिए गए निर्देशों के मुताबिक दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा पूरे राजकीय सम्मान के हुई। सामने आई अंतिम यात्रा की तस्वीरों में दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा दिखाई दिया, उनके आस-पास अभिनेता की आखिरी झलक देखने को मीडिया और फैंस की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। इन सबके दौरान कड़ी सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए थे।