टीवी सीरियल 'यह रिश्ता क्या कहलाता' की लीड एक्ट्रेस दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) की मौत हो गई। दिव्या कोरोना से पीड़ित थीं। वो पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर थीं। दिव्या ने लगभग एक साल पहले अपने दोस्त गगन से शादी की थी। लेकिन वो फिल्हाल अकेली थी। शादी के बाद दिव्या (Divya Bhatnagar) ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं काफी इमोशनल थी क्योंकि हमारी फैमिली से कोई भी शादी में शामिल नहीं हुआ। मैंने हमेशा से एक ग्रैंड वेडिंग के सपने देखे थे, लेकिन हमारे परिवार वाले हमारी शादी के फैसले से सहमत नहीं थे और इसी वजह से हमें सिंपल तरीके से ही शादी करनी पड़ी।'
दिव्या के निधन से टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। हिना खान जो दिव्या के साथ काम चुकी हैं उन्होंने भी एक्ट्रेस को लेकर पोस्ट लिखा है। हिना ने दिव्या के एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'दिव्या ने अपने कैप्शन में कहा था। यह लड़की सोना थीं, खुलकर जिंदगी जीती थीं। बहुत ही खूबसूरत इंसान थीं और इनकी आंखों में चमक दिखती थी। तुम्हारी बहुत याद आएगी। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दें।'
दिव्या और हिना ने काफी समय तक शो में साथ में काम किया था। दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग थी।.