Hindi News

indianarrative

जन्मदिन: 24 साल पहले हो जाती एकता कपूर की शादी, लेकिन पापा की इस शर्त की वजह से रह गई कुंवारी

photo courtesy Google

टीवी क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही है। उनका जन्म 7 जून 1975 को एक्टर जीतेंद्र और शोभा कपूर के घर मुंबई में हुआ था। एकता ने शुरुआती पढ़ाई बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से की और मीठीबाई कॉलेज से डिग्री हासिल की। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पिता से आर्थिक मदद मांगी और टीवी सीरियल्स का निर्माण करना शुरू कर दिया था। उस वक्त एकता की उम्र 19 साल थी और आज एकता अपनी मेहनत के दम पर सक्सेसफुल डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर है। 

एकता कपूर 'गॉड मदर' कही जाती हैं। अभी तक एकता ने 130 से ज्यादा टीवी शोज को प्रोड्यूस किया। उन्होंने हम पांच, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कहीं किसी रोज, कसौटी जिंदगी की, कहीं तो होगा, कसम से, पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं, ये है मोहब्बतें, जोधा अकबर, नागिन, कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य समेत कई सीरियल को प्रोड्यूस किया। 2001 में एकता कपूर ने बॉलीवुड में फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में कदम रखा और उन्होंने फिल्म 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता', 'कुछ तो है' और 'कृष्णा कॉटेज' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया।

टीवी और फिल्मों के अलावा एकता कपूर अपने डिजिटल एप ऑल्ट बालाजी पर वेब शो भी बना रही हैं। उनके शो में बोल्ड सीन्स की भरमार होती है लेकिन लोग उनके शोज को काफी पसंद करते हैं। एकता को एशिया वीक मैगजीन में 'एशिया के सर्वाधिक शक्तिशाली कम्युनिकेटर्स' के रूप में चुना गया था। एकता कपूर को अपनी सफलता के लिए भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार, इंडियन टेली अवार्ड्स, कलाकार पुरस्कार, एशियाई टेलीविजन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

प्रोफेशनल लाइफ में अलावा, एकता कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहती है। एकता अभी तक कुंवारी हैं। एक बारे में बात करते हुए उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पापा ने एक शर्त की रखी थी, जिसकी वजह से उन्होंने अब तक शादी नहीं की। वरना वो तो 22 साल की उम्र में ही शादी कर घर बसाना चाहती थीं। एकता कपूर ने कहा था कि 'जब मैं 17 साल की थी, तब मेरे पिता ने कहा था कि या तो शादी कर लो या फिर पार्टी करने की बजाय काम करो, जैसा कि मैं चाहता हूं। उन्होंने मुझे कहा कि वो मुझे पॉकेट मनी के अलावा और कुछ नहीं देंगे। इसलिए पैसा कमाने के लिए मैंने एक एड एजेंसी में काम करना शुरू कर दिया था।'

एकता कपूर आगे कहती हैं, 'जो सिचुएशन थी, उसे देखकर मैं बेहतर महसूस कर रही थी और सोचती थी कि मेरा जीवन ठीक-ठाक ही रहेगा। 22 की उम्र में शादी करूंगी और जिंदगी के मजे लूंगी। लेकिन दुर्भाग्य से कहें या किस्मत से हम जो सोचते हैं, वो कभी नहीं होता। मैंने 'हम पांच' नाम से शो के लिए पायलट शूट करने का फैसला लिया और जी-टीवी को बेच दिया। जब ये ऑनएयर हुआ, तब मैं 19 साल की थी। शो हिट हुआ और मेरे सभी रास्ते बदल गए।' एकता कपूर साल 2019 में सेरोगेसी के जरिए मां बनीं थीं। एकता कपूर ने अपने पिता के नाम पर बेटा का नाम रवि कपूर रखा।