Hindi News

indianarrative

कपिल शर्मा के खास दोस्त और मशहूर Comedians के खिलाफ FIR दर्ज, एक की तो 9 दिन पहले हुई है शादी

photo courtsey patrika

टीवी के मशहूर दो कॉमेडियन सुनील पाल और सुगंधा मिश्रा के खिलाफ एफआरआई दर्ज होने का मामला सामने आया है। सुगंधा मिश्रा की तो हाल ही में शादी हुई थी। शादी के 9 दिन बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया। उनके खिलाफ फगवाड़ा में कोरोना सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत एफआरआई दर्ज हुई है। आरोप है कि उनकी शादी के समारोह में पाबंदी से ज्यादा भीड़ जुटी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सुगंधा के अलावा संबंधित होटल के प्रबंधन के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

आपको बता दें कि 9 दिन पहले ही कॉमेडियन और प्लेबैक सिंगर सुगंधा मिश्रा की शादी कॉमेडियन डॉ संकेत भोंसले के साथ हुई है। 26 अप्रैल को फगवाड़ा स्थित क्लब कबाना रिजॉर्ट शादी समारोह रखा गया। आरोप है कि इस शादी समारोह में 100 से ज्यादा लोग जमा थे, जब सरकार की तरफ से 40 से ज्यादा की भीड़ इकट्‌ठा होने पर पाबंदी थी। वहीं मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के खिलाफ अंधेरी पुलिस में शिकायत की गई है। ये शिकायत एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कन्सलटेंट्स की प्रमुख डॉ सुष्मिता भटनागर ने दर्ज कराई है।

शिकायत के मुताबिक, सुनील पाल ने एक शो के दौरान डॉक्टरों के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की है। वीडियो में सुनील पाल कह रहे हैं कि, 'डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं, लेकिन 90 प्रतिशत डॉक्टरों ने बुरा स्वरूप ले लिया है और वो ढोंगी होते हैं। गरीब लोगों को कोविड के नाम पर पूरे दिन डराया जा रहा है। उन्हें संक्रमित बताकर भर्ती किया जा रहा है और उनके बिल बनाए जा रहे है। इतना ही नहीं उनके मरने के बाद उनके शरीर से कई अंग भी निकाल लिए जा रहे है।'

इस वीडियो को लेकर खूब विवाद हुआ। जिसके बाद सुनील पाल ने एक और वीडियो शेयर किया। वीडियो के जरिए उन्होंने लोगों से माफी मांगी और कहा- 'अगर मेरी बातों से किसी को आहत पहुंची हो तो माफी चाहता हूं। मगर इस मुश्किल समय में गरीब इंसान परेशान हो रहा है। मैंने अपने वीडियो में 90 प्रतिशत डॉक्टर्स को राक्षष का रुप धारण कर लेना कहा है, बचे हुए 10 प्रतिशत डॉक्टर्स अभी भी अपनी ड्यूटी अच्छे से कर रहे हैं।' इसी के साथ उन्होंने कहा कि वो अब भी अपने दिए बयान से पीछे नहीं हट रहे है।