Hindi News

indianarrative

सलमान खान, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन समेत 38 हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज, कोर्ट में भी याचिका दायर, जानें पूरा मामला

courtesy google

बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर, अनुपम खेर समेत कई सितारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामला हैदराबाद के 'दिशा रेप केस' से जुड़ा हुआ हैं। ये कार्रवाई दिल्ली के वकील गौरव गुलाटी की शिकायत पर की गई हैं। वकील ने सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 228 ए के तहत शिकायत दर्ज की है और तीस हजारी कोर्ट में एक याचिका भी दायर की है। याचिका दायर कर बॉलीवुड और टॉलीवुड की 38 हस्तियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। 38 हस्तियों में बॉलीवुड, टॉलीवुड एक्टर्स,क्रिकेटर्स और आरजे भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- आम आदमी पर एक बार फिर महंगाई की मार,  LUX साबुन से लेकर Surf Excelसमेत इन प्रोडक्टस के बढ़ें दाम,  देखें नई कीमतें'

वकील का आरोप है कि इन हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रेप पीड़िता के नाम को सार्वजनिक किया है जिससे उसके परिवार की पहचान उजागर हुई है। वकील ने सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर, अनुपम खेर, परिणीति चोपड़ा, दीया मिर्जा, स्वरा भास्कर, रकुल प्रीत सिंह, यामी गौतम, ऋचा चड्ढा, काजल अग्रवाल, शबाना आजमी, हंसिका मोटवानी, प्रिया मलिक, अरमान मलिक, करणवीर वोहरा, डारेक्टर मधुर भंडारकर, साउथ एक्टर रवि तेजा, अल्लू शिरीष, क्रिकेटर हरभजन सिंह, शिखर धवन, निधि अग्रवाल, चार्मी कौर, आशिका रंगनाथ और आरजे साइमा के खिलाफ शिकायत की है।

यह भी पढ़ें- Virat Kohli की कैप्टेंसी में टीम India ने जीत की दर्ज तो खुशी से झूम उठी Anushka Sharma, इस तरह मनाया जश्न

दरअसल, 28 नवंबर 2019 की रात हैदराबाद में 26 वर्षीय पशु चिकित्सक का अपहरण किया गया था। 4 आरोपियों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप किया और फिर उसे जला दिया था। इस केस ने पूरे देश को हिला दिया था। घटना के दो दिन के भीतर ही आरोपियों को पकड़ लिया गया था। पुलिस के सीन री-क्रिएशन के दौरान भागने की कोशिश करते हुए सारे आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था। इस पूरे केस को दिशा रेप केस का नाम दिया गया था। इसी मामले में सेलेब्स ने ट्वीट किए थे। जिसमें उन्होंने रेप पीड़िता की पहचान उजागर कर दी थी।