Hindi News

indianarrative

Flipkart और Adani Group के बीच हुई पार्टनरशिप, 3 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी, 25 हजार से ज्यादा होगी सैलरी

photo courtesy mint

अमेरिका की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट की कंपनी फ्लिपकार्ट ने देश के बड़े बिजनेसमैन गौतम अडानी से हाथ मिला लिया है। दोनों के बीच एक बड़ी बिजनेस डील हुई है। इस डील के तहत दोनों कंपनियां एक साथ देश में लॉजिस्टिक को स्ट्रांग करने का काम करेंगी। कंपनी ने अपने एक बयान में बताया कि इस डील में फ्लिपकार्ट, अडानी पोर्ट्स लिमिटेड एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडानी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के साथ मिलकर काम करेगी, ताकि ग्राहकों को तेजी से सेवाएं मुहैया कराई जा सकें।
 
अडानीकॉनेक्स, एजकॉनेक्स और अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के बीच का ज्वाइंट वेंचर है। हालांकि इस पार्टनरशिप को लेकर कोई फाइनेंशियल डिटेल शेयर नहीं की गई है। लेकिन बताया जा रहा है कि  इस डील के तहत अडानी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड मुंबई में अपने आने वाले लॉजिस्टिक हब में 5.34 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल पर अपना गोदाम बनाएंगी। जिसे फ्लिपकार्ट को ई-कॉमर्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पट्टे पर दिया जाएगा। ये केंद्र अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होगा और इसके 2022 की तीसरी तिमाही में चालू होने की उम्मीद है। 

इस डील को लेकर अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी। गौतम अडानी ने अपने ट्वीट में लिखा- 'देश की ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अब हमारी नई पार्टनर है। अडानी कॉनेक्स फ्लिपकार्ट के लिए डाटा सेंटर बनाए गए, साथ ही अडानी लॉजिस्टिक्स फ्लिपकार्ट के लिए 534000 स्क्वायर फीट का सेंटर बनाएगा। इससे मुंबई में हज़ारों की संख्या में रोजगार पैदा होंगे।' कंपनी का दावा है कि इस डील छोटे कारोबारियों को मदद मिलेगी। साथ ही तीन हजार के ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।