Hindi News

indianarrative

Yuvika Chaudhary को गिरफ्तार करने मुंबई आएगी हरियाणा पुलिस ! जल्द जारी होगा नोटिस

photo courtesy Google

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस युविका चौधरी की गिरफ्तारी की मांग सोशल मीडिया पर लगातार हो रही है। जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने के बाद युविका चौधरी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही। इस कड़ी में हरियाणा के हांसी में युविका चौधरी के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। हांसी पुलिस ने युविका पर अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत एक एफआईआर दर्ज की है। ये एफआईआर अनुसूचित जाति अधिकार मंच के कार्यकर्ता रजत कलसन के शिकायत करने पर दर्ज की गई है।

 

इस शिकायत में उन्होंने उक्त वीडियो की सीडी भी दी। शिकायकर्ता कलसन ने बताया कि जल्द ही पुलिस इस मामले में युविका चौधरी को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी करेगी। जिसके बाद उनकी संभावित गिरफ्तारी हो सकती है। आपको बता दें कि युविका का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो में युविका चौधरी हाथ में मोबाइल लिए अपने पति प्रिंस नरूला का वीडियो बनाते हुए अपने अच्‍छे न दिखने पर बात करती हुई नजर आ रही है।

 

युविका कहती है कि 'हमेशा ब्लॉग जब भी मैं बनाती हूं क्‍यों (जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल) की तरह मैं आकर खड़ी हो जाती हूं… मुझे इतना टाइम मिलता ही नहीं है कि मैं अपने आप को ढंग से दिखा सकूं.. और ये मुझे तैयार होने का टाइम भी नहीं देते।' ये वीडियो वायरल होने के बाद युविका चौधरी को गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है। गिरफ्तारी की मांग उठने के बाद एक्ट्रेस ने मांफी मांगी। उन्होंने कहा है कि मुझे उस शब्द के बारे में जानकारी नहीं थी जिसका मैंने प्रय़ोग किया है। युविका ने अपने ट्वीट में लिखा- ''हैल्लो दोस्तों, मुझे उस शब्द का अर्थ नहीं पता था, जिसका मैंने अपने पिछले व्लॉग में इस्तेमाल किया, मेरा मतलब किसी को चोट पहुँचाना नहीं था और मैं ऐसा कभी नहीं कर सकती। मैं हर एक से माफी माँगती हूं मुझे आशा है कि आप समझेंगे। सभी को प्यार।''