बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने श्रीनगर के ऐतिहासिक शंकराचार्य मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद वो सुरक्षाबलों के जवानों से भी मिलीं और मंदिर में मौजूद लोगों से बात भी की। मीडिया से बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि मैं कई बार श्रीनगर आ चुकी हूं। हालांकि इस बार मुझे यहां आने में तीस साल का समय लग गया। यहां आकर और मंदिर में दर्शन करके मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। बारिश के चलते कश्मीर का मौसम और सुहावना हो गया है। आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को हेमा मालिनी ने कश्मीर के प्राचीन खीर भवानी मंदिर के दर्शन किए थे।
Bollywood actress Hema Malini visits Shankaracharya temple in Srinagar. Video by @basiitzargar pic.twitter.com/Hxt6aFsbKC
— JandK Headlines (@jandkheadlines) July 20, 2021
खीर भवानी मंदिर कश्मीर के गांदरबल जिले के तुलमुला इलाके में स्थित है। उनके मंदिर जाने के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। यह कश्मीरी पंडितों का प्रसिद्ध मंदिर है। मान्यता है कि रावण की भक्ति से प्रसन्न होकर मां राज्ञा माता ने रावण को दर्शन दिए थे। जिसके बाद रावण ने उनकी स्थापना श्रीलंका की कुलदेवी के रूप में की थी। कुछ समय बाद रावण के व्यवहार और बुरे कर्मों के चलते देवी उससे रूष्ट हो गईं और श्रीलंका से जाने की इच्छा व्यक्त की। इसके बाद जब भगवान राम ने रावण का वध कर दिया तो उन्होंने भगवान हनुमान को यह काम दिया कि वह देवी के लिए उनका पसंदीदा स्थान चुनें और स्थापना करें।
#Kashmir: Bollywood Superstar, Dream Girl #HemaMalini visits Kheer Bhawani Mandir in Ganderbal, Kashmir along with her family members to pay obeisance at the Revered Shrine. pic.twitter.com/PVp6FbX7L8
— JAMMU NOW (@jammu_now) July 18, 2021
इस पर देवी ने कश्मीर के तुलमुला को चुना। माना जाता है कि वनवास के दौरान राम राग्याना माता की आराधना करते थे तो मां राज्ञा माता को रागिनी कुंड में स्थापित किया गया। कहा जाता है कि क्षीर भवानी माता किसी भी अनहोनी का संकेत पहले ही दे देती हैं। मंदिर के कुंड यानि चश्मे के पानी का रंग बदल जाता है। इतना ही नहीं क्षीर भवानी के रंग परिवर्तन का जिक्र आइने अकबरी में भी है। 2008 में अमरनाथ भूमि आंदोलन, 2010 में उमर अब्दुल्ला सरकार में हिंसा, 2014 में बाढ़ तथा 2016 में हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हुई हिंसा के दौरान भी पानी का रंग बदल गया था।