Hindi News

indianarrative

WWE से लेकर Hollywood तक हाथ अजमाने वाले ड्वेन जॉनसन बनेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति!

photo courtesy aaj tak

WWE के फाइटर से एक्टर बने ड्वेन जॉनसन की फैन फॉलोइंग कुछ कम नहीं है। बेशक उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई छोड़ दिया हो, लेकिन फैंस उन्हें आज भी 'द रॉक' कहना ही पसंद करते है। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि 46 प्रतिशत लोग उन्हें राष्ट्रपति के पद पर देखना चाहते है यानी अमेरिका की लगभग आधी आबादी चाहती है कि वो राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए दावेदारी पेश करें। इसको लेकर ड्वेन जॉनसन ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा- 'अगर वो कभी अमेरिका के राष्ट्रपति बने तो देश के लोगों की सेवा करना उनके लिए सम्मान की बात होगी।' 
 
इंस्टाग्राम में ड्वेन जॉनसन ने एक न्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर किया। जिसमें लिखा था 'कम से कम 46 प्रतिशत अमेरिकी ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन की ओर से राष्ट्रपति पद की दावेदारी का समर्थन करेंगे।' इस न्यूज पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ड्वेन जॉनसन ने लिखा- 'बेहद खुशी की बात है…  मुझे नहीं लगता कि अमेरिका की नींव रखने वाले सदस्यों ने कभी सोचा होगा कि कोई छह फुट चार इंच का, गंजा.. टैटू गुदवाने वाला… आधा अश्वेत और आधा समाओ, टकीला पीने वाला वाला शख्स उनके क्लब में शामिल होगा, लेकिन अगर ऐसा कभी हुआ तो आप लोगों की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।' 

 
 
 

 
 
 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by therock (@therock)

 
आपको बता दें कि ड्वेन ने साल 2017 में भी राष्ट्रपति बनने की इच्छा जाहिर की थी। ड्वेन जॉनसन एक जाने-माने एक्टर है। उन्होंने अब तक एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं, जिनमें 'द स्कोर्पियन किंग', 'द रनडाउन', 'फास्ट एंड फ्यूरियस' जैसी फिल्में शामिल है।ड्वेन ने जब रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा था तो एक मैच के लिए उन्हें महज 40 डॉलर मिलते थे और आज वो करोड़ों-अरबों की कमाई कर रहे हैं। द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ड्वेन जॉनसन 320 मिलियन डॉलर यानी करीब 2350 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। उन्हें महंगी कारों का बहुत शौक है। उनके पास लैम्बोर्गिनी, फेरारी जैसी एक से बढ़कर एक महंगी कारें हैं।