बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर दिलीप कुमार के निधन से लोग अभी उबरे भी नहीं थे कि एक और दुखद समाचार ने लोगों को और भी मायूस कर दिया है। दरअसल, हॉरर फिल्मों के लिए मशहूर फिल्ममेकर कुमार रामसे का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि 85 साल की में उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। कुमार रामसे के निधन की जानकारी उनके बेटे गोपाल ने दी। उन्होंने बताया कि कुमार रामसे ने मुंबई के हीरानंदानी स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। आपको बता दें कि कुमार रामसे के परिवार में उनकी पत्नी शीला और तीन लबेटे राज, गोपाल और सुनील है।
Kumar Ramsay, 85, eldest among the iconic Ramsay Brothers, passed aways earlier today.
Kumar ji wrote and produced films like Andhera, Darwaza, Aur Kaun, Saboot, Guest House, Dahshat, Hotel, Purana Mandir, Telephone, Saamri, Daak Bangla, Saaya and Khoj.
RIP 🙏 pic.twitter.com/KUxPWGomiw
— CinemaRare (@CinemaRareIN) July 8, 2021
जानकारी के मुताबिक, कुमार रामसे को आज सुबह साढ़े पांच बजे दिल का दौरा पड़ा। जिसस उनकी मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार करीब 12बजे किया गया। उनकी निधन की खबर सुनने के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। आपको बता दें कि रामसे ब्रदर्स में वो सबसे बड़े थे। फिल्म निर्माता एफ यू रामसे के बेटे कुमार रामसे कुल सात भाई थे। रामसे भाइयों में केशु, तुलसी, करण, श्याम, गंगू और अर्जुन शामिल थे। इन भाईयों ने हॉरर फिल्म बनाई और इनका नाम ही डरावनी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
#KumarRamsay ,the one who did the scripts for all those Ramsay Brothers films, is gone. We are saddened by the demise of Kumar Ramsay.Our condolences to his loved ones.#bollywood #KumarRamsay #KeshuRamsay #TulsiRamsay #KaranRamsay #KiranRamsay #ShyamRamsay #GanguRamsay #filmcity pic.twitter.com/0TNHtlRBhf
— wearefilmcitymumbai (@wearefilmcity) July 8, 2021
80-90 के दशक में रामसे ब्रदर्स ने अपनी हॉरर फिल्मों से दर्शकों के बीच डर की एक नई तस्वीर पेश की थी। ऐसे में अब एक बार फिर से दर्शकों के जहन में रामसे ब्रदर्स द्वारा बनाई गई हॉरर फिल्मों की यादें ताजा हो गई है। उनकी फिल्मों को लोग काफी पसंद करते थे। रामसे ब्रदर्स की फिल्मों में 'और कौन ?', 'दहशत', 'साया', 'खोज', 'पुराना मंदिर' जैसी फिल्में शामिल है। 'साया' फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा नजर आए थे। तो वहीं 'खोज' मूवी में ऋषि कपूर और नसीरूद्दीन शाह एक साथ पर्दे पर दिखाई दिए थे।