Hindi News

indianarrative

Sonu Sood पर लटकी आयकर विभाग की तलवार, 20 करोड़ से भी ज्यादा टैक्स चोरी में बढ़ी मुश्किलें

Sonu Sood पर लटकी आयकर विभाग की तलवार

एक्टर सोनू सूद के ऊपर आयकर विभाग की तलवार लटकती जा रही है। लगातार चौथे दिन टीम ने अभिनेता के जुड़े 28 ठिकानों पर एक साथ छापे मार रही है। खबर है कि, विभाग को छापेमारी के दौरान टैक्स की बड़ी हेराफेरी के पुख्ता सबूत मिले हैं। आयकर विभाग की टीम ने मुंबई, लखनऊ,कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरुग्राम में एक साथ रेड डाली है।

आयकर विभाग के मुताबिक, टीम को जांच के दौरान करीब 20 करोड़ की टैक्स चोरी का पता चला है। बता दें कि, सर्च के दौरान इनकम टैक्स विभाग की टीम को 1 करोड़ 8 लाख रुपए कैश मिले हैं और साथ ही 11 लॉकर्स का भी पता चलता है। खबरों की माने तो आयकर विभाग को इस छापेमारी में टैक्स की बड़ी हेराफेरी के पुख्ता सबूत मिले हैं। फिल्मों से मिली फीस में भी टैक्स की बड़ी गड़बड़ी देखी गई है। इसके बाद विभाग उनके चैरिटी फाउंडेशन के अकाउंट्स की भी जांच कर रही है।

आयकर विभाग का कहना है कि, अभिनेता ने अपनी बेहिसाब आय को फर्जी कंपनियों के जरिए रूट किया है। अब तक की जांच में टीम को 20 फर्टी एंटी का पता चला है। 21 जुलाई 2020 से आब तक अभिनेता द्वारा बनाए गए चैरिटी फॉउंडेशन ने करीब 18.94 करोड़ रुपए दान के रूप में इकट्ठा किए, जिसमें से करीब 1.9 करोड़ रुपए कई राहत कार्यों में खर्च किए गए जबकि 17 करोड़ रुपए अब भी पड़े हुए हैं। जां के दौरान ये भी सामने आया है कि, FCRA का उलंघन करते हुए सोनू सूद की इस चैरिटी आउंडेशन में 2.1 करोड़ रुपए जमा किए गए।

वहीं, इनकम टैक्स विभाग ने लखनऊ में भी अभिनेता के करीबी कारोबारी की इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप के कई ठिकानों पर भी रेड डाली। सोनू सूद ने भी इस ग्रुप के कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट किया है, जिससे हुई कमाई को छिपाने के आरोप लगे हैं। जांच के दौराय यह भी सामने आया है कि, ग्रुप भी बोगस बिलिंग के जरिए करोड़ों रुपये की हेराफेरी कर चुका है।आयकर विभाग की टीम ने ऐसे करीब 65 करोड़ रुपये की हेराफेरी से जुड़े कागजात बरामद किए हैं।