बॉलीवुड एक्टर और कोरोना काल में लोगों के लिए मसीहा बने सोनू सूद के घर और दफ्तर पर आज दूसरे दिन भी इनकम टैक्स विभाग ने धावा बोला। आपको बता दें कि ईडी ने एक्टर से जुड़ी 6 संपत्तियों का सर्वे किया, जिनमें उनका चैरिटी बेस्ड ऑफिस भी शामिल है। आपको बता दें कि बुधवार शाम से गुरुवार सुबह तक इन ठिकानों पर आईटी की टीमों ने लगातार 20 घंटे तक अकाउंट बुक्स, इनकम, खर्च और फाइनेन्शियल रिकॉर्ड्स की जांच की थी। गुरुवार सुबह एक छोटे से ब्रेक के बाद जांच टीम फिर से रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है।
इनकम टैक्स विभाग की तरफ से उन्हें इस सर्वे में क्या हासिल हुआ है, इसकी कोई जानकारी विभाग द्वारा शेयर नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, आईटी टीम सोनू सूद की एक डील को लेकर पड़ताल कर रही है, जो उन्होंने लखनऊ की एक रियल इस्टेट कंपनी के साथ की गई है। हालांकि, अभी तक सोनू सूद का इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस डील में टैक्स चोरी के आरोपों के बाद ये कार्रवाई की गई है। इस ऑपरेशन को 'सर्वे' कहा जा रहा है। इसके अलावा सोनू सूद के ठिकानों पर इनकम टैक्स की तलाशी को राजनीतिक रंग भी दिया जा रहा है।
हाल ही में सोनू सूद दिल्ली सरकार के एक प्रॉजेक्ट के ब्रांड एम्बेसडर बने हैं। कुछ लोग इन छापों को इसी से जोड़कर देख रहे हैं। बीते 27 अगस्त को ही दिल्ली सरकार ने सोनू सूद को स्कूली छात्रों से जुड़े प्रोग्राम का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इस दौरान उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलें भी चली थीं, पर सोनू ने खुद कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी सियासत पर कोई बात नहीं हुई। सोशल मीडिया में चर्चा जारी है कि सूद को आप पार्टी के साथ जुड़ने के कारण टारगेट किया जा रहा है।
इस छापे के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोनू सूद के समर्थन में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- 'सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है। सोनू सूद जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं, जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था।' वहीं आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहा- 'सोनू सूद ऐसे व्यक्ति हैं जो ना सिर्फ बॉलीवुड के फिल्मस्टार हैं बल्कि एक सोशल वर्कर और जनता की मदद करने वाले व्यक्ति हैं जिन्होंने कोविड के दौरान लोगों को राशन पहुंचाया। लोगों की मदद की। ये बहुत दुखद बात है कि भाजपा की सरकार उनको डराने के लिए एक आईटी रेड करती है इसे सर्वे कहते हैं वो।'