कोरोना के बढ़ते मामले लोगों के बीच खौफ पैदा कर रहे है। हर रोज लाखों लोग कोरोना की चपेट में आ रहे है, तो हजारों लोग कोरोना महामारी की वजह से मर रहे है। इस मुश्किल दौर में कई संस्थाएं और बॉलीवुड सेलेब्स मिलकर लोगों की मदद करने में जुटे है। इस कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज भी लोगों की मदद करने आगे आई है। जैकलीन ने जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए एक फॉउंडेशन शुरु किया है। इस फाउंडेशन का नाम YOLO (You Only Live Once) है।
'यू ओनली लिव वन्स' फांउडेशन कई एनजीओ के साथ मिलकर लोगों के लिए काम कर रहा है। हाल ही में जैकलीन ने रोटी बैंक एनजीओ के साथ मिलकर 1लाख लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की। इस दौरान उन्होंने खुद टीम के साथ मिलकर अपने हाथों से खाना बनाया। जैकलीन न सिर्फ लोगों के लिए बल्कि बेजुबान जानवरों के लिए भी खाने और उनके स्वस्थ रहने की व्यवस्था भी कर रही है। इसके साथ ही जैक्लीन फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए भी मास्क और सैनिटाइजर मुहैया करवा रही है।
इन सब की फोटो जैकलीन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की और लिखा- 'मदर टेरेसा ने कहा था कि शांति वहीं से शुरु होती है जब भूखों को खाना मिल जाता है।' जैकलीन की ये फोटोज काफी तेजी से वायरल हो रहीं है। फोटो में जैकलीन न सिर्फ खाना बनाती दिखाई दे रही है, बल्कि अपने हाथों से खाना परोसती भी नजर आ रहीं है। इसको लेकर जैकलीन फर्नांडीज ने कहा कि मुझे योलो फाउंडेशन पर गर्व महसूस हो रहा है। इस कठिन समय में योलो कई लोगों की मदद करने में जुटा है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि हम जरूरत मंद लोगों की हर तरह से मदद कर सकें यह एक नहीं कई जिंदगियों को बदल देगा।'