Hindi News

indianarrative

‘मुगल-ए-आजम’ में निभाया दिलीप कुमार के बचपन का किरदार, खुद्दार इतने कि… सिफारिश से मिली फिल्मों को किया रिजेक्ट, जानें कौन थे ये एक्टर ?

photo courtesy Google

बॉलीवुड एक्टर जलाल आगा को लोग आज भी याद करते है। 50 साल की उम्र में ही उनका निधन हो गया था। उनका फिल्म 'शोले' का गाना 'महबूबा ओ महबूबा' काफी सुपरहिट रहा। उन्होंने कई फिल्मों में शानदार किरदार निभाए। उनका जन्म 11 जुलाई 1945 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता आगा खुद एक मशहूर कलाकार थे। आगा साहब फिल्मों से जुड़े थे तो ऐसे में कई लोग उन्हें सलाह देते कि वो अपने बेटे को एक्टिंग की ट्रेनिंग दें, लेकिन वो इसके सख्त खिलाफ थे। वो कहते नहीं पहले ये पढ़ाई करेगा, फिर इसको जो मन हो वो करेगा।

जलाल जब बहुत छोटे थे तो उनके पिता के दोस्त और मशहूर एक्टर दिलीप कुमार उनके घर आए और उनके पिता आगा से कहा कि आसिफ साहब फिल्म 'मुगल-ए-आजम' बना रहे है। मैं उसमें शहजादे सलीम का किरदार निभा रहा हूं, लेकिन मेरे बचपन के किरदार के लिए आपके बेटे की जरूरत है। आगा ने तुरंत इनकार कर दिया। लेकिन दिलीप कुमार उन्हें बिना बताए उनके बेटे जलाल को फिल्म सेट पर ले गए। तीन दिनों तक फिल्म की शूटिंग चली। शूटिंग सेट पर उनके पिता भी मौजूद रहते थे, जिसकी वजह से वो काफी नर्वस हो जाते थे।

इस पर जलाल ने निर्देशक से कहा कि मेरे पिता को सेट से बाहर कीजिये तभी मैं शूटिंग कर पाऊंगा। इस बात पर जलाल के पिता को काफी गुस्सा आया।  फिल्म में उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया। इसके बाद उन्होंने साल 1967 में फिल्म 'तकदीर' में सुरेश का किरदार निभाया। इस फिल्म में ये फरीदा जलाल के अपोजिट थे। इसके बाद वो फिल्म 'मझली दीदी' में नजर आए। इसमें उनका किरदार तो काफी छोटा था, लेकिन उन्हें नोटिस किया गया। जलाल 1968 में रिलीज हुई ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म 'बंबई रात की बाहों में' दिखे।

इसी फिल्म से उन्हें पहचान मिली। उनके किरदार का नाम जोसेफ था। जलाल को कभी ये पसंद नहीं था कि उनके पिता के नाम पर उनको फिल्म इंडस्ट्री में काम मिले। जितेन्द्र की सुपरहिट फिल्म 'फर्ज' पहले जलाल को ऑफर हुई। जलाल आगा ने फिल्म साइन भी कर ली, लेकिन जब उनको मालूम हुआ कि ये फिल्म उनके पिता आगा साहब के कहने पर मिली है तो उन्होंने इसमें एक्टिंग करने से साफ मना कर दिया। फिल्मों में तो आगा सफल हो गए, लेकिन निजी जीवन में वो काफी परेशान रहते थे। उन्होंने मॉडल वेलेरी परेरा से शादी की थी।

परेरा से उन्हें एक बेटा और एक बेटी है। इनकी बेटी का नाम है वनैसा और बेटे का नाम है सलीम क्रिस्टोफर आगा है। वेलेरी से इनकी शादी आठ साल ही चल सकी और दोनों के बीच तलाक हो गया। तलाक के बाद इनकी पत्नी दूसरी शादी करने जर्मनी चली गईं। जलाल पैसा जमा किया करते थे कि वो जर्मनी जाकर अपने बच्चों से मिल पाएं। 5 मार्च 1995 को खबर आई कि मशहूर अभिनेता जलाल आगा का निधन हो गया है। इनकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी। उनकी मौत से ठीक तीन साल पहले इनके पिता आगा का भी निधन हार्ट अटैक से हुआ था।