Hindi News

indianarrative

जल्लीकट्टू ऑस्कर 2021 से बाहर, शॉर्टलिस्ट फिल्मों में बिट्‌टू अब भी बरकरार

ऑस्कर में बिट्‌टू अब भी बरकरार

एकेडमी अवॉर्ड्स की रेस से भारत की ओर से भेजी गई फिल्म जल्लीकट्टू बाहर हो गई है। हालांकि एक अच्छी खबर यह है कि एकता कपूर की फिल्म बिट्टू को 2021 में एंट्री मिल गई है। फाइनल नॉमिनेशन का अनाउंसमेंट 15 मार्च को होगा। जबकि अवॉर्ड सेरेमनी 25 अप्रैल को होगी। करिश्मा देव दुबे के डायरेक्शन में बनी बिट्‌टू दोस्ती की कहानी है। जिसमें दो स्कूल जाने वाले बच्चों की दोस्ती बताई गई है। यह फिल्म दुनिया भर के 18 फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई जा चुकी है। डायरेक्टर लिजो जोस पेलीसरी की मलयालम फिल्म जल्लीकट्‌टू भारत की ओर से भेजी गई आधिकारिक एंट्री थी।

मालूम हो कि जिस फिल्म को लेकर इतनी चर्चा हो रही है उसका निर्देशन एक स्टूडेंट ने किया है। जी हां, बिट्टू का डायरेक्शन करिश्मा देव दुबे ने किया है। ऑस्कर में एंट्री पाने से पहले इस फिल्म को पहले ही 18 फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है और कई अवॉर्ड इसके नाम हैं। वहीं करिश्मा को भी बिट्टू के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिल चुका है। ऐसे में अब सभी को यही उम्मीद है कि उनकी ये शॉट फिल्म अब ऑस्कर में भी सफलता के झंडे गाढ़ेगी।

बिट्टू में रानी कुमारी, रुनू कुमारी, कृष्णा नेगी, मोनू उनियल और सलमा खातूम जैसे कलाकारों को कास्ट किया गया है. इन्हीं कलाकारों की वजह से ये फिल्म पूरी दुनिया में चर्चा में है। अब देखना होगा की यह फिल्म ऑस्कर में क्या कमाल कर पाती है।