Hindi News

indianarrative

James Bond की अगली फिल्म के लिए हो जाए तैयार, No Time To Die इस दिन हो रही है रिलीज

James Bond की अगली फिल्म No Time To Die 8 October को हो रही है रिलीज

कोरोना महामारी का असर दुनियाभर के सिनेमाघरों पर पड़ा। कई फिल्मों जो रिलीज होने के लिए तैयार थी उन्हें पोस्टपोन करना पड़ा। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के कई सुपरस्टर अभिनेताओं की फिल्मों को थियटर में रिलीज होने के लिए अब भी इंतजार करना पड़ा रहा है। इन्ही में से एक है बहु चर्चित फिल्म जेम्स बॉन्ड 007 की अगली फिल्म। ये फिल्म भी कोरोना के चलते रिलीज नहीं हो पाई थी। अब सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'जेम्स बॉन्ड' की अगली फिल्म 'नो टाइम टू डाई' (No Time To Die) की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है।

यह फिल्म 8 अक्टूबर को रिलीज होगी। जेम्स बॉन्ड के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर नो टाइम टू डाई के वर्ल्ड प्रीमियर की घोषणा की गई है। पहले ये फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज होनी थी लेकिन दुनिया भर में महामारी के चलते फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया। फिर नवंबर में रिलीज की घोषणा हुई उसके बाद अप्रैल 2021 में रिलीज की बात आई लेकिन अब फाइनली इसे डेट मिल गई है।

जेम्स बॉन्ड हॉलिवुड की सुपरहिट फ्रेंचाइजी है, इसमें डेनियल क्रेग मुख्य भूमिका में हैं। उन्होंने इस सीरीज की फिल्म कैसीन रोयाल से साल 2006 में एंट्री की थी। तब से लेकर अब तक डेनियल ही जेम्स बॉन्ड बनते आ रहे हैं। नो टाइम टू डाई $200 मिलियन के लागत से बनी है। इस फिल्म में ब्रिटिश स्पाई एजेंट में डेनियल की आखिरी आउटिंग है। अब तक बॉन्ड सीरीज के 24 फिल्म रिलीज हो चुकी हैं और अब 25वीं फिल्म नो टाइम टू डाई है।