Hindi News

indianarrative

Amazon Prime पर रिलीज हुई तेलुगु कॉमेडी फिल्म Jathi Ratnalu, तीन दोस्तों की हरकतें देख हो जाओगे लोटपोट

photo courtesy Jathi Ratnalu

तेलुगु कॉमेडी फिल्म 'जत्ती रत्नालु' जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर भी अवेलेबल है। फिल्म की कहानी तीन दोस्तों की है जो हैदराबाद पहुंचते हैं और एक केस में बुरी तरह फंस जाते है। जिसके चलते उन्होंने जेल भी हो जाती है। ये फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का डायरेक्सन अनुदीप केवी ने किया। फिल्म का निर्माण स्वप्ना सिनेमा के बैनर तले किया गया। फिल्म में नवीन पोलीशेट्टी, प्रियदर्शी, राहुल रामकृष्ण, फारिया अब्दुल्ला और ब्रह्मामी लीड रोल में नजर आएंगे।
 
फिल्म को लेकर खास बात ये है कि फिल्म काफी कम बजट में तैयार हुई है। फिल्म की स्क्रिप्ट पर ज्यादा खर्च नहीं किया गया है। फिल्म को 4 करोड़ रुपए के बजट में तैयार किया गया है, लेकिन फिल्म ने महज 13 करोड़ के भीतर 21 करोड़ रुपए से ज्यादा की  कमाई की। फिल्म की अब तक की कमाई 80 करोड़ के करीब पहुंच गई है। फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। लोगों को फिल्म की कहानी काफी पसंद आ रही है। फिल्म में दोस्तों की तिकड़ी लोगों को खूब हंसाने का काम कर रही है। फिल्म को देखने के दौरान आप हंसते-हंसते अपना पेट पकड़ लेंगे।

 
फिल्म वास्तविक दुनिया की समस्याओं से लोगों को रुबरु कराती है। आपको बता दें कि 9 अप्रैल को साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म 'वकील साब' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले ही दिन 40 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो डायरेक्टर श्रीराम वेणु की 'वकील साब' ने पहले दिन 40 करोड़ रुपये की कमाई की। ये हिंदी अमिताभ बच्चनकी फिल्म 'पिंक' का रीमेक है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे तीन लड़कियां एक क्राइम में फंसती है और बायोपोलर डिसऑर्डर से ग्रसित वकील कैसे उनकी मदद करता है।