Hindi News

indianarrative

जन्मदिन: स्कूल में ‘कबड्डी गर्ल’ के नाम से फेमस थी जया बच्चन, कॉलेज में इंदिरा गांधी ने दिया था अवॉर्ड

photo courtesy Google

जया बच्चन आज 73वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। उनका जन्म 9 अप्रैल 1948 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बंगाली परिवार में हुआ। जया बचपन से ही काफी जिद्दी स्वभाव की थी। उन्होंने अपनी पढ़ाई भोपाल के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट से पूरी की। पढ़ाई के साथ-साथ उनकी दिलचस्पी खेलकूद में भी काफी थी। बताया जाता है कि वो स्कूल टाइम में कबड्डी खेला करती थी। उन्हें प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा एनसीसी बेस्ट कैडेट का सम्मान भी मिला था। जया ने महज 15 साल की उम्र में पहली काम फिल्म में काम किया। 1963 में निर्देशक सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म 'महानगर' उन्हें काम करने का मौका मिला। 
 
लेकिन बतौर लीड एक्ट्रेस जया बच्चन ने ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'गुड्डी' में काम किया। इस फिल्म में उनके अपोजिट धर्मेंद्र नजर आए थे। फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया। इसके बाद जया बच्चन का करियर ने एक नया मोड़ ले लिया। जया बच्चन को कई फिल्में ऑफर होने लगी। उन्होंने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी। 1972 में जया बच्चन की 11 फिल्में बैक-टू-बैक पर्दे पर रिलीज हुई। जिसमें 'पिया का घर', 'परिचय', 'कोशिश', 'शोर' जैसी फिल्में शामिल थीं। अपनी सुपरहिट फिल्मों के कारण वो टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो गई थी।

 
हिंदी फिल्मों में आने के दो साल बाद ही जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन के साथ शादी कर ली। उनकी शादी का किस्सा किसी फिल्मी स्टोरी के जैसा ही था। जया बच्चन को देखते ही अमिताभ बच्चन को पहली नजर में ही प्यार हो गया था। एक इंटरव्यू में अमिताभ ने बताया था कि उन्हें अपनी पत्नी के रुप में ऐसी लड़की की तलाश थी जो पारंपरिक होने के साथ-साथ मॉडर्न भी हो, एक मैगजीन के कवर पर जब उन्होंने जया को देखा तो ये तलाश खत्म हो गई। अमिताभ ने जया से मुलाकात की और अच्छे दोस्त बन गए। 
 
एक दिन अमिताभ बच्चन ने जया और अपने दोस्तों के साथ लंदन जाने का प्लान मनाया। और अपने पिता हरिवंशराय बच्चन से लंदन जाने की आज्ञा मांगने चल दिए। पिता हरिवंशराय ने अमिताभ से पूछा- 'किसके साथ जाना चाहते हो।' इस पर अमिताभ ने जया का नाम लिया। जवाब सुनकर उन्होंने कहा पहले तुम शादी करो उसके बाद जाओ। इसके बगैर तुम नहीं जा सकते। अपने पिता की बात को टालने की हिम्मत बिग बी में नहीं थी। जिसके बाद 3 जून 1973 को अमिताभ ने जया से शादी की। शादी के बाद दोनों के दो बच्चे श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन हुए।