अमिताभ बच्चन और जया बच्चन आज अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे है। 3 जून 1973 को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने जया संग पहली मुलाकात के बारे में बताया था। सिमी ग्रेवाल के चैट शो के दौरान अमिताभ ने बताया कि उन्होंने जया को पहली बार एक मैगजीन के कवर पेज पर देखा था। मैगजीन पर जया को देखते ही अमिताभ काफी इंप्रेस हुए थे, क्योंकि वो हमेशा से ऐसी लड़की चाहते थे जो अंदर से ट्रेडिशनल और बाहर से मॉडर्न हो। जया बिल्कुल वैसी ही थीं।
कुछ महीनों बाद अमिताभ बच्चन के पास ऋषिकेश मुखर्जी फिल्म 'गुड्डी' की स्क्रिप्ट लेकर आए। 'गुड्डी' के बाद दोनों ने फिल्म 'एक नजर' में साथ काम किया। इस फिल्म के साथ ही दोनों की प्रेम कहानी शुरू हो चुकी थी। उनके एक किस्से के बारे में बहुत कम लोगों को पता है। यह किस्सा फिल्म 'कुली' से जुड़ा है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कादर खान, वहीदा रहमान, पुनीत इस्सर और ऋषि कपूर लीड रोल में थे। फिल्म के एक सीन को शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन पुनीत इस्सर द्वारा गलती से बुरी तरह से घायल हो गए थे।
अमिताभ के पेट और आंत में गंभीर चोट आई थी। इसके बाद बिग बी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस दौरान उनका लगभग आठ घंटों तक ऑपरेशन चला और फिर बहुत लंबा इलाज चला था। अमिताभ बच्चन की हालत इतनी नाजुक हो गई थी कि देशभर में मौजूद उनके हजारों फैंस सलामती की दुआ मांगने लगे थे। वहीं अमिताभ बच्चन के लिए उनकी पत्नी और अभिनेत्री जया बच्चन खुद सिद्धि विनायक मंदिर गई थीं। खबरों की मानें तो पति की सलामती के लिए जया बच्चन मुंबई के ताकतवर और मशहूर डॉन में से एक वरदा राजन के मंदिर में भी गई थीं।
ताकि जल्द अमिताभ बच्चन की तबीयत में सुधार हो सके। इस बात का जिक्र मशहूर लेखक एस हुसैन जैदी की किताब 'डोंगरी से दुबई तक: मुंबई माफिया के छह दशक' में किया गया है। किताब के अनुसार धार्मिक व्यक्ति होने के कारण डॉन वरदा राजन माटुंगा स्टेशन के बाहर गणेश पांडाल पर अनगिनत पैसे खर्च करता था। किताब के अनुसार वरदा राजन के कद के साथ पंडाल का आकार और चमक-दमक भी बढ़ती गई। इसी दौरान बहुत सी बड़ी हस्तियां पंडाल में दुआ मांगने के लिए आने लगी थीं। ऐसे में खबर आई कि जया बच्चन ने भी इसी पंडाल में तब अमिताभ बच्चन की जिंदगी की दुआ मांगी थी।