बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और किरण राव का दो दिन पहले तलाक हो गया। दोनों ने 15 साल की अपनी शादी को खत्म कर दिया और खुलासा किया कि वो पिछले कुछ समय से अलग रह रहे है। उन्होंने ये भी कहा कि वो अब एक-दूसरे के पैरेंट्स रहेंगे और बेटे आजाद की को-पैरेंटिंग करेंगे। ऐसे में अब कंगना ने आमिर खान और किरण राव से एक मामूली सवाल पूछा। जिसपर मुस्लिम कम्यूनिटी भड़क उठी। कंहना ने आमिर और किरण के रिश्ते और बच्चे के नाम से जुड़ा एक सवाल पूछा था।
दरअसल, कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आमिर-किरण के तलाक के जरिए इंटरफेथ मैरिज (अंतरधार्मिक विवाह) को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- 'एक वक्त पर पंजाब में अधिकतर परिवारों में एक बेटा हिंदू और एक बच्चे को सिख बनाने का चलन था। ऐसा कभी भी मुस्लिम व सिख और हिंदू व मुस्लिम, या फिर किसी का भी मुस्लिमों के साथ देखने को नहीं मिला। आमिर सर के दूसरे तलाक पर मुझे हैरानी होती है कि इंटरफेथ मैरिज में हमेशा बच्चा मुस्लिम क्यों होता है? क्यों महिला हिंदू बनकर नहीं रह सकती है… बदलते वक्त के साथ इसे भी बदलने की जरूरत है, ये तरीका प्राचीन और पीछे ले जाने वाला है।'
#AamirKhan on their divorce .. Such a happy moment. God bless them 🙏🏻pic.twitter.com/Gn7bTgm18T
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 4, 2021
अपने पोस्ट के आखिर में कंगना रनौत ने लिखा, 'अगर एक परिवार में हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख, राधा स्वामी और नास्तिक साथ रह सकते हैं तो मुस्लिम क्यों नहीं? मुस्लिम से शादी के लिए एक को धर्म बदलने की जरूरत क्यों पड़ती है?' कंगना रनौत की ये इंस्टाग्राम स्टोरी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बात करें अगर कंगना रनौत के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो कंगना जल्द ही 'थलाइवी' फिल्म में नजर आने वाली है। कंगना की इस फिल्म की रिलीजिंग डेट कोविड की वजह से टल गई है। 'थलाइवी' के अलावा वो 'तेजस' और 'धाकड़' में भी दिखाई देंगी। तीनों ही फिल्म से कंगना का लुक सामने आ चुका है।