Hindi News

indianarrative

कोरोना पॉजिटिव हुईं Kangana Ranaut, वायरस को बताया मामूली फ्लू, बोलीं- ‘इसे तबाह कर दूंगी’

photo courtsey India TV

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कोरोना पॉजिटिव हो गई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने एक दिन पहले कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। कंगना ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने कोविड पॉजिटिव होने के खबर फैंस को दी। उन्होंने बताया कि वो होम क्वारनटीन भी है। अपने पोस्ट में कंगना ने इस वायरस को छोटा सा फ्लू बताया और नष्ट करने की बात कही। कंगना का ये पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- कटरीना कैफ के 'Boyfriend' पर आया जाह्नवी कपूर का दिल, करना चाहती है रोमांटिक Kiss

कंगना ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी एक फोटो शेयर की। इस फोटो में वो भगवान शिव का ध्यान लगाती नजर आ रही है। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'पिछले कुछ दिनों से मैं थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी और मेरी आंखों में हल्की जलन हो रही थी। हिमाचल जाने की उम्मीद में कल मैंने अपना टेस्ट कराया था और आज इसका रिजल्ट आया है। मैं कोविड पॉजिटिव हूं। मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। मुझे बिल्कुल भी नहीं पता था कि ये वायरस मेरे शरीर में है। अब मुझे पता है मैं इसे खत्म कर दूंगी।'

कंगना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- 'अगर आप डर गए तो ये आपको और डराएगा। आइए इस कोविड 19 को खत्म करें। ये कुछ भी नहीं है एक मामूली सा फ्लू है। जिसे बहुत ज्यादा दबाया गया था और अब ये कुछ लोगों पर है। हर हर महादेव।' साथ ही उन्होंने कहा है कि वो घर में क्वारंटीन हो गई हैं और डॉक्टर्स की सलाह ले रही है। आपको बता दें कि कंगना का ट्विटर अकाउंट हाल ही में सस्पेंड किया गया है। यही नहीं, उनके खिलाफ बीते दिन एफआईआर भी दर्ज कराई गई। तृणमूल कांग्रेस के नेता ऋजु दत्ता ने पश्चिम बंगाल के उल्टाडांगा में एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने कंगना पर नफरत फैलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।